Rewa News: दो बहनों की मौत पर रहस्य,घर से मंदिर जाने के लिए निकली थीं, दूसरे दिन कुएं में मिले शव

568
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Rewa News: दो बहनों की मौत पर रहस्य,घर से मंदिर जाने के लिए निकली थीं, दूसरे दिन कुएं में मिले शव

रीवा– रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत डिहिया पड़ांन गांव से एक दिन पहले लापता हुई दो सगी बहनों की लाश कुएं से बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह गांव स्थित महरानी दाई मंदिर जाने के लिए निकली थी। शाम तक घर नहीं लौटी। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई। दो बहनों के लापता होने की बात सुनकर पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस ने मंगलवार को सुबह होते ही गांव में सर्चिंग शुरू की। इसी बीच घर के डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कुएं में एक लाश दिखी। बड़ी बहन का शव निकालने के बाद कुएं में कांटा डाला गया। काफी खोजबीन के बाद दूसरी लाश भी मिल गई है। फिलहाल पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए दोनों बहनों की लाश को अस्पताल भिजवा दिया गया है।

•ये है मामला
नईगढ़ी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मिथलेश सिंह यादव ने बताया कि मृतक बच्चियों की शिनाख्त सोनम तिवारी पुत्री लल्लू प्रसाद तिवारी (16) और वंदना तिवारी पुत्र पिता लल्लू प्रसाद तिवारी (13) के रूप में हुई है। दोनों की लाश को मंगलवार की दोपहर तीन बजे कुएं से निकाला है। अभी तक की जांच में परिजनों के द्वारा कोई आरोप प्रत्यारोप भी नहीं लगाया गया है। ऐसे में पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है।

दो लाशों की उलझी गुत्थी
एक साथ दो बहनों की लाश मिलने से गुत्थी उलझ गई है। सूत्रों में चर्चा है कि नईगढ़ी पुलिस के जिम्मेदारों ने जिले के आला अधिकारियों को अवगत करा दिया है। मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे ने कहा कि बिना पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के कुछ नहीं कह सकते। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।