Rewa News: रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

1081
SDM

रीवा: सतना जिले के मैहर में लोकायुक्त टीम ने पटवारी को दबोचा। पटवारी को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।

लोकायुक्त पुलिस ने दिलीप सिंह परस्ते पटवारी अलका भरौली, वृत अमदरा, तहसील मैहर जिला सतना को उसके निवास में ₹ 5,000/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा है।

आरोपी के द्वारा शिकायतकर्ता पवन पांडे पिता सुशील कुमार पांडे उम्र 41 वर्ष निवासी भरौली तहसील मैहर, जिला सतना से जमीन का नामांकन एवम् जमीन के बटवारे की ऋण पुस्तिका बनाकर देने के ऐवज में रिश्वत की मांग की गई थी।