Reward of Rs 1 Lakh on Jeevan Sony : व्यापारियों का सोना लेकर भागे जीवन सोनी को पकड़वाने पर मिलेगा ₹1 लाख का इनाम!

रतलाम सराफा बाजार 19 नवम्बर को दोपहर तक रहेगा बंद, व्यापारी देंगे एसपी को सीएम के नाम ज्ञापन! फिर भी नहीं पकड़ में आया तो अध्यक्ष बैठेंगे भुख हड़ताल पर!

477

Reward of Rs 1 Lakh on Jeevan Sony : व्यापारियों का सोना लेकर भागे जीवन सोनी को पकड़वाने पर मिलेगा ₹1 लाख का इनाम!

Ratlam : शहर के सराफा व्यापारियों का करोड़ों रुपए का सोना लेकर भागने वाला जीवन सोनी घटना के 39 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इसे लेकर अब नया मोड़ आ गया है रतलाम सराफा बाजार के पदाधिकारी 19 नवम्बर को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देंगे।

सराफा बाजार के 7 व्यापारियों की सांसें हलक में अटकी हुई हैं। रात-दिन वह इस बात की बांट जोह रहें हैं कि कब जीवन पुलिस की गिरफ्त में आए और हमारा सोना हमें वापस मिले। यह व्यापारी सराफा बाजार के पदाधिकारियों से गुहार लगाते हैं कि हमारे मामले में कुछ निदान नहीं हो रहा हैं। सराफा बाजार कुछ करें। इसी बात को लेकर सराफा बाजार के पदाधिकारियों ने शनिवार दोपहर को एक बैठक आयोजित करते हुए फैसला किया है कि 19 नवम्बर को सराफा बाजार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रखेंगे और रैली निकालकर एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी अमित कुमार को आरोपी जीवन को गिरफ्तार करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे।

इस संदर्भ में सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट कहते हैं कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर रतलाम सराफा बाजार द्वारा उस व्यक्ति को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा जो जीवन का पता बताएगा।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी जीवन के रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी थी और उन्हें 2 बार पकड़ा और पूछताछ करने पर भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा हालांकि पुलिस ने उन्हें सहआरोपी बनाया है फिलहाल पुलिस के हाथ जीवन सोनी की गिरफ्तारी को लेकर खाली हैं।

इस मामले में जब सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट से बात की गई तो उनका कहना था कि 19 नवम्बर को मुख्यमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा और उसके 4-5 दिन बाद तक भी जीवन पुलिस की पकड़ में नहीं आएगा तो मैं सराफा बाजार में भुख हड़ताल पर बेठुंगा। वह कहते हैं कि सराफा बाजार के छोटे बड़े व्यापारी अपने आप को लूट जाने से परेशान हैं।

*क्या हैं पूरा मामला?* 

शहर के सराफा बाजार में 8 अक्टूबर मंगलवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब बाजार में खबर फैली की भाविका ज्वैलर्स का संचालक जीवन सोनी, बाजार के 7 बड़े व्यापारियों से सोने के आभूषण दिखाने को लेकर गया था और समय पर आभूषण लेकर वापस नहीं आया था तो व्यापारियों ने उसकी दुकान और घर पर अपने दुकान के कर्मचारियों को भेजा था तो उसकी दुकान और घर पर ताला लगा हुआ मिलने पर सभी व्यापारी एकजुट होकर शहर के माणकचौक थाने पर पहुंचे थे और जीवन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

IMG 20241117 WA0027

अपनी शिकायत में व्यापारियों ने बताया कि भाविका ज्वैलर्स का संचालक जीवन (40) पिता राधेश्याम सोनी जिसकी दुकान त्रिपोलिया गेट रोड़ स्थित बोहरा बाखल गली में स्थित हैं। जो 7 व्यापारियों सोना लेकर भाग गया हैं। वह हमारे प्रतिष्ठान से स्वर्ण आभूषण दिखाने लें गया था। जिसके वापस नहीं आने पर दोपहर 3-30 बजे व्यापारियों ने उसकी दुकान पर जाकर देखा था तो उसका मुनीम दुकान पर बैठा था। उसने बताया था कि सेठ के बेटे का एक्सीडेंट हो गया हैं जब व्यापारियों ने जीवन को मोबाइल लगाया था तो नहीं लगा था। व्यापारी शाम को जब वापस उसकी दुकान पर पहुंचे तो ताला लगा मिला था।

बता दें कि जीवन ने मंगलवार दोपहर 12-30 बजे से बड़े व्यापारियों के यहां से सोने के आभूषण ग्राहकों को दिखाने के लिए लाना शुरू किया, दोपहर 3 बजे तक वह इनके यहां से एक-एक करके सोने के आभूषणों के डिब्बे लाया और वापस देने नहीं पंहुचा था। जीवन के कल्याण नगर स्थित घर पर भी ताला लगा मिला तो व्यापारियों को शंका हुई थी और वह पुलिस थाने पहुंचे थे। आपको यह भी बता दें कि आरोपी फरार होने से पहले अपना मोबाइल भी दुकान पर छोड़ कर भाग गया था। ताकि उसकी लोकेशन पुलिस ट्रेस नहीं कर सकें। उसकी एक्टिवा महू-नीमच रोड़ स्थित चोपाल सागर के यहां मिलने की सूचना पर सीएसपी अभिनव बारंगे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

IMG 20241117 WA0028

*इन व्यापारियों के आभूषण लेकर हुआ था फरार !* 

एपी ज्वैलर्स, नक्षत्र ज्वैलर्स, मारुति नंदन ज्वैलर्स, सौभाग्यमल-बसंतीलाल ज्वैलर्स, केडी ज्वैलर्स, कान्हा राठौर तथा न्यू मारुति नंदन ज्वैलर्स।