BJP नेताओं की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम, मामला वेयर हाउस मैनेजर आत्महत्या का!

आरोपी के भाई नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा: सुसाइड नोट और जांच दोनों गलत!

915

BJP नेताओं की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम, मामला वेयर हाउस मैनेजर आत्महत्या का!

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में 14 अगस्त 24 को मध्य प्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के आलोट शाखा प्रबंधक आरडी शर्मा ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके कमरे में मिले सुसाइड नोट के आधार पर आलोट थाना पुलिस ने ताल निवासी भाजपा नेता एवं वेयर हाउस संचालक मनोज काला और राजेश परमार के खिलाफ आत्महत्या करने उकसाने का केस दर्ज किया था।

मामले में ‌लगातार हो रहें खुलासे के बाद अब पुलिस भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त हो गई है। एसपी अमित कुमार ने दोनों भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हैं। वहीं बुधवार को एक आरोपी के भाई ताल नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सुसाइड नोट और कॉर्पोरेशन की जांच गलत ठहराया और सवाल खड़े किए।

परमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मृतक वेयर हाउस मैनेजर आरडी शर्मा और मेरे भाई राजेश परमार के बीच मधुर संबंध थे। किसी षड्यंत्रपूर्वक मेरे भाई को फंसाने की साजिश रची गई हैं। जो सुसाइड नोट बरामद किया गया उस पर शर्मा के हस्ताक्षर अलग है तथा उन्होंने पूर्व में मेरे भाई को सूचनापत्र जारी किए थे उसमें हस्ताक्षर अलग है। इसलिए सुसाइड नोट की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। हमे किसी गहरी साजिश का अंदेशा है। परिषद अध्यक्ष परमार ने हाल ही में रतलाम आए सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की जांच करवाने की मांग की थी।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी!

मैनेजर के कमरे से मिले सुसाइड नोट को जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट भोपाल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति क्लियर होगी। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई हैं।

शंकर सिंह चौहान

थाना प्रभारी आलोट!