RGPV Exam Online : CM ने परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने के निर्देश दिए

974
RGPV Exam Online : CM ने परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने के निर्देश दिए

RGPV Exam Online : CM ने परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने के निर्देश दिए

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने RGPV (Rajiv Gandhi Prodhyogiki Vishvavidyalay) के Examinations ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं। RGPV के स्टूडेंट्स भी ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध कर रहे थे। उनकी परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग थी।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बढ़ते मामलों, नए वैरिएंट Omicron और तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार ने परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) की परीक्षाएं ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन होंगी। मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट्स की मांगों को देखते हुए यह फैसला किया।

शिवराज सिंह चौहान ने कू-ऐप पर लिखा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं (RGPV Examinations) को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है। विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें, मेरी शुभकामनाएं।

पहले तय हुआ था कि RGPV Examinations ऑफलाइन होंगे। इसका राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र विरोध कर रहे थे। स्टूडेंट्स ने कुलपति के ऑफिस का घेराव भी किया था। छात्रों की मांग थी कि परीक्षाएं ऑनलाइन ही ली जाए। उनका कहना था कि जब पढ़ाई ऑफलाइन हो रही है, तो परीक्षाएं ऑफलाइन क्यों ली जा रही है। इसके बाद CM ने यह निर्देश जारी किए। इससे स्टूडेंट खुश हैं।