RI Caught by Lokayukta : लोकायुक्त ने आरआई को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

405
RI Caught by Lokayukta

RI Caught by Lokayukta : लोकायुक्त ने आरआई को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

अतिक्रमण हटाकर जमीन का कब्ज़ा दिलाने के बदले 1.5 लाख मांगे!

Indore : देपालपुर में आरआई (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) नरेश बिवालकर ने जमीन का कब्जा दिलाने के एवज में 1.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। 70 हजार रुपए वह पहले ले भी चुका था। आरआई आवेदक से बाकी बचे 80 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसमें 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

आवेदक भगवान पिता मथुरा लाल कुमावत कृषि व्यवसायी और पूर्व सरपंच हैं, ने 17 अक्टूबर को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम उजालिया की भूमि सर्वे क्रमांक 135 जिसमें 0.437 हेक्टेयर का रकबा शामिल है, जो आवेदक के नाम दर्ज है।

Also Read: Lokayukta Trap : जिला परियोजना समन्वयक को लोकायुक्त टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा!

हाल ही में इस भूमि पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। जिस पर तहसीलदार देपालपुर ने 26 सितम्बर को अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया। इसके बाद राजस्व निरीक्षक (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) नरेश बिवालकर ने कब्जा हटाने के एवज में 1.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने पहले से ही 70 हजार रुपये ले लिए थे और अब शेष 80 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।

आवेदक की शिकायत के सत्यापन के बाद आरोप को प्रथम दृष्टया सही पाया गया। लोकायुक्त की टीम ने आज आरोपी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध वाधिया सहित अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले की आगे की जांच जारी है।

Also Read: BJP’s Active Membership Campaign: CM डॉ मोहन यादव ने MP में बीजेपी के ‘सक्रिय सदस्यता अभियान’ की शुरुआत की, सक्रिय सदस्यता नवीनीकरण कराया