RI Suspend: राजस्व निरीक्षक पटवर्धन सस्पेंड, लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहना पड़ा भारी

502
DM in Action

RI Suspend: राजस्व निरीक्षक पटवर्धन सस्पेंड, लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहना पड़ा भारी

ग्वालियर: मतदान दलों के प्रशिक्षण में शामिल न होना राजस्व निरीक्षक अजय पटवर्धन को भारी पड़ा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक श्री अजय पटवर्धन की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगाई गई थी। उन्हें गत 20 अप्रैल को मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण में शामिल होना था, पर वे प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए और न ही अनुपस्थित रहने की कोई सूचना दी। इस संबंध में उन्हें विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसका उन्होंने उत्तर भी प्रस्तुत नहीं किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत श्री पटवर्धन को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।