176 साल पुरानी मिल में होगा ऋचा चड्ढा और अली फज़ल का मुंबई रिसेप्शन

483

चा चड्ढा और अली फज़ल की शादी में अब कुछ ही दिन बचे हैं । ऋचा चड्ढा और अली फज़ल अपनी ड्रीम वेडिंग को अनूठी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । शादी के वेन्यू से लेकर, आउटफ़िट , ज्वैलरी और इन्विटेशन कार्ड तक एकदम अलग है जो ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की शादी को बिल्कुल अनूठी बनती है ।

इकोफ्रेंडली तरीके से होने वाली ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की शादी का आख़िरी रिसेप्शन मुंबई में आयोजित होगा जिसमें हॉलीवुड से उनके स्पेशल गेस्ट शामिल होने वाले है। और अब पता चला है कि, ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने अपने मुंबई रिसेप्शन के लिए एक 176 साल पुरानी मिल को चुना है ।

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की ड्रीम वेडिंग

ऋचा और अली द ग्रेट ईस्टर्न होम में एक वेडिंग बैश / रिसेप्शन का आयोजन करेंगे, जो 176 साल पुरानी मिल के अंदर समकालीन फर्नीचर स्टोर है और अब एक इवेंट की जगह भी है । इस जगह ने कई तरह की शादियों, पार्टियों, फैशन शो, त्योहारों आदि की मेज़बानी की है । ऋचा और अली के वेडिंग प्लानर्स ने उनकी इस खूबसूरत पसंद को एक मज़ेदार वेडिंग पार्टी वेन्यू में बदलने का बीड़ा उठाया है । सजावट के साथ इस जगह को एक सुंदर भव्य अनुभवात्मक स्थान में बदलने का प्रयास है, ताकि ऋचा-अली के ऑफ स्क्रीन व्यक्तित्व की झलक नज़र आ सके ।

मुंबई में 4 अक्टूबर को होने वाले रिसेप्शन में आमंत्रित लोगों में अली के सह-अभिनेता और हॉलीवुड के दोस्त भी शामिल हैं । इसके लिए अली ने अपने को-ऐक्टर्स विक्टोरिया एंड अब्दुल, डेम जूडी डेंच और जेरार्ड बटलर, जो अली की आगामी हॉलीवुड फिल्म कंधार में सह-कलाकार हैं, को आमंत्रित किया गया है ।

अन्य फ़िल्म स्टार्स से अलग ऋचा और अली ने अपनी शादी में ‘नो फोन पॉलिसी’ को नही अपनाने का फ़ैसला किया है ताकि शादी में शामिल होने वाले उनके मेहमान शादी में अच्छा समय बिता सकें । अपने विवाह समारोहों में “नो फोन पॉलिसी” अपनाने की वजह ये है की ऋचा और अली चाहते हैं की, फंक्शन्स में हरा कोई एंजॉय करे और आने वाले मेहमान आराम से अच्छा समय बिताए । उनके निमंत्रण में कहा गया है कि “अपने फोन छोड़ो और आनंद लो । इस पल को कैमरे में कैद करने की चिंता न करें । इसे वास्तविक समय में कैप्चर करें ।”