Ride on Roof of Bus : ट्रैफिक पुलिस ने यात्री बस की छत पर सवारी बैठने का VDO मिलने पर जुर्माना ठोंका!

बस के पीछे जा रहे नागरिक ने बस का वीडियो बनाकर भेजा, उस पर कार्रवाई!

364
Ride on Roof of Bus : ट्रैफिक पुलिस ने यात्री बस की छत पर सवारी बैठने का VDO मिलने पर जुर्माना ठोंका!

Ride on Roof of Bus : ट्रैफिक पुलिस ने यात्री बस की छत पर सवारी बैठने का VDO मिलने पर जुर्माना ठोंका!

Indore : यातायात पुलिस ने एक नागरिक के भेजे वीडियो पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली खचाखच भरी बस पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार का जुर्माना किया। यह बस खचाखच भरी थी। सीटें भरने के बाद कई सवारियां खड़ी थी। यहां तक कि बस के ऊपर भी कुछ सवारियां असुरक्षित तरीके से बैठी थी। बस के पीछे चल रहे किसी जिम्मेदार नागरिक से मिले वीडियो पर यातायात प्रबंधन पुलिस ने कार्रवाई कर जुर्माना किया। इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार सवारियों के सुरक्षित आवागमन के लिए, नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों पर की जा रही हैं कार्यवाही की जा रही है।

28 मई को शहर के एक जिम्मेदार नागरिक ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) अनिल कुमार पाटीदार को एक वीडियो भेजा था। इसमें गांधी नगर मेन रोड पर रात करीब 10 बजे इंदौर से बड़नगर चलने वाली एकता बस (MP 09-FA-4743) में क्षमता से अधिक सवारी व छत पर सवारी बैठाकर असुरक्षित तरीके से वाहन का संचालन किया जा रहा था। यह वीडियो देखने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान को उक्त बस पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

29 मई को अजीत सिंह चौहान ने उस एकता बस पर नियम के अनुसार 10 हजार रुपए का जुर्माना किया। साथ ही बस स्वामी को यातायात नियमों का पालन कर, सवारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाने की हिदायत दी गई।