Rift Between Sonam & Raj : जिस राज के लिए सोनम ने राजा को मरवाया, वही बेवफा हो गया, सारा दोष सोनम का बताया! 

1419

Rift Between Sonam & Raj : जिस राज के लिए सोनम ने राजा को मरवाया, वही बेवफा हो गया, सारा दोष सोनम का बताया! 

सोनम और राज की 2 दिन की रिमांड बढ़ी, बाकी तीन को कोर्ट ने जेल भेज दिया!

Shillong : राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीन आरोपियों को रिमांड के बाद गुरुवार को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेजने के आदेश दिए। जबकि, राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी की दो दिन की रिमांड बढ़ाई है। इन पांचों को रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस का कहना है कि अभी राज और सोनम से कई बातें उगलवाना बाकी है। दोनों आरोपी अभी शिलांग पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ के जरिए इस वारदात की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। शिलांग के पुलिस उप महानिरीक्षक मारक ने बताया कि सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात तो कबूल ली। लेकिन, अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि साजिश का मास्टरमाइंड कौन है!

खास बात यह कि जिस प्यार के लिए सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची, वो प्यार अब खत्म होता दिखाई दे रहा। राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हत्या की साजिश की बात पत्नी सोनम ने पुलिस के सामने कुबूल कर ली। लेकिन, उसने इसका मास्टरमाइंड राज कुशवाहा को बताया। ये वही राज है जिसका नाम सोमन ने संजय वर्मा के नाम से अपने मोबाइल फोन में सेव कर रखा था।

WhatsApp Image 2025 06 20 at 17.13.53

इस वारदात में पूछताछ के दौरान ही राज और सोनम के प्यार में दरार आती दिखाई देने लगी है। दोनों एक दूसरे पर साजिश रचने के आरोप लगा रहे हैं। पहले इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड सोनम को बताया जा रहा था। लेकिन, अब सोनम मुख्य साजिशकर्ता राज को बता रही है। ये जानकारी शिलांग पुलिस के एक सीनियर पुलिस अफसर ने दी।

दूसरी तरफ पुलिस उप महानिरीक्षक डीएनआर मारक ने बताया कि सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह ने हत्या की साजिश रचने का आरोप सोनम पर मढ़ा है। सोनम को शिलांग में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की षड्यंत्र के तहत हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोनम पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों के जरिये अपने पति की हत्या कराई, ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके।

दो आरोपी पुलिस हिरासत में, 3 जेल में

राजा रघुवंशी हत्याकांड के दो आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही हैं। तीन को जेल भेज दिया गया। घटना के अनुसार इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को एक खड्ड में मिला, जबकि उनकी पत्नी घटना के बाद से लापता थी।

बाद में सोनम नाटकीय ढंग से 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने देर रात आई और आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि, राज कुशवाहा समेत चार आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया।

एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे

सोनम और राज दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। साजिश का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई। सभी आरोपियों के बयानों में विसंगतियां हैं। यह भी जांच की जा रही है कि सोनम ने हत्यारों को कितनी रकम देने का वादा किया था और उसने पहले ही कितनी रकम दी थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस बात की जांच की जा रही है कि क्या उनमें से किसी ने पहले सोहरा और नोंग्रियाट के जंगलों की रेकी की थी! दरअसल राजा और सोनम नोंग्रियाट में एक ‘होमस्टे’ में रुके थे। अभी तक किसी भी आरोपी ने रेकी करने की बात स्वीकार नहीं है।