

Right to Education: RTE की 6 हजार सीटों पर 15 हजार आवेदन
भोपाल: प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का निशुल्क एडमिशन के लिए आवेदन करने की तारीख सोमवार को खत्म हो गई। आरटीई के तहत खाली सीटों के मुकाबले आवेदनों की संख्या ढाई सौ प्रतिशत रही है। एडमिशन पाने वाले बच्चों का चयन करने के लिए स्कूलों में लॉटरी होगी। राजधानी में 150 निजी सीबीएसई स्कूलों सहित 1600 प्राइवेट स्कूल हैं। अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत कक्षा पहली में 25 फीसदी सीटों पर गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को इन्हें एडमिशन देना है।
इन सीटों की संख्या 6,124 है। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश के तहत आवेदन के लिए पांच मई सेj ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई थी। जो 21 मई को खत्म हो गई। करीब 15 हजार अभिभावकों ने आवेदन किए हैं। यह प्रतिशत ढाई सौ है। प्रदेश में डेढ़ लाख आवेदन प्रदेश में अब तक 94,000 उपलब्ध सीटों के लिए डेढ़ लाख से आवेदन हुए है। दस्तावेजों का सत्यापन कार्य कल तक पूरे होने की उम्मीद है।