चंबल नदी में डूबे 10 श्रद्धालु, 2 के शव मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
भोपाल: राजस्थान के कैला माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे मध्य प्रदेश के 10 श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गए हैं। इनमें से 2 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। इनके डूबने की खबर मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश में जुट गई है। दो शव अभी तक निकाले भी गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन को चंबल नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबल संभाग में कोलारस शिवपुरी के कुछ लोग राजस्थान की करौली की कैला देवी के मंदिर के दर्शन करने पैदल जा रहे थे। सभी लोग टेट्रा थाना क्षेत्र के बरोठा घाट के पास चंबल नदी को पैदल ही पार कर रहे थे और इसी दौरान वे पानी में डूब गए। हालांकि उन्हें पहले यह बताया गया था कि घाट पर चंबल में पानी कम है कि पैदल नदी को पार कर सकते हैं लेकिन वहां पर पानी गहरा निकला।
जैसे ही इन श्रद्धालुओं के डूबने की सूचना पुलिस को मिली। वैसे ही पुलिस गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर यात्रियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को आसपास क्षेत्र के गांव के लोग भी मदद कर रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चंबल नदी पर हुए इस हादसे के मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखने के निर्देश दिए हैं।