Rigorous Imprisonment: शादी का झांसा देकर नाबा‍लिग को भगाकर ले जाने व उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को हुआ 20 वर्ष का कठोर कारावास

608
सिंहस्थ-2004

शादी का झांसा देकर नाबा‍लिग को भगाकर ले जाने व उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को हुआ 20 वर्ष का कठोर कारावास

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

अपर सत्र न्यायाधीश श्री मनोहर पाटीदार. पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा आरोपी मगन पिता भेरूलाल अमलियार उम्र 19 साल निवासी सुवापाट, तह. पेटलावद को धारा 363, 366, 376(2)एन, 376(3), 506 भादवि एवं 5एल/6 पॉक्सो एक्ट के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 11 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। शासन की ओर से प्रकरण का संचालन विशेष लोक अभियोजक प्यारेलाल चौहान पेटलावद द्वारा किया गया।

अभियोजन जिला मीडिया प्रभारी सूरज वैरागी ने बताया कि दिनांक 04.03.2021 को फरियादी पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस चौकी सारंगी पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखवाई कि दिनांक 08.02.2021 को रात के करीबन 8.00 बजे वह खाना खाकर पूरे परिवार के साथ सो गये थे। दूसरे दिन सुबह 6-7 बजे पीड़िता को चाय बनाने के लिए आवाज लगाई किन्तु कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर पीड़िता के पिता ने कमरे मे जाकर देखा तो उसकी नाबालिक पीड़िता जिसकी उम्र करीबन 12 से 13 वर्ष की थी, वह नहीं दिखी तो उसने अपनी पत्नी व परिवार को बताया ओर फरियादी को शंका थी कि उसकी नाबालिक लड़की को मगन पिता भेरू अमलियार निवासी सुवापाट का रहने वाला उसे बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्याायालय में पेश किया गया था और पीड़िता को दस्तयाब कर उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी मगन उसे बहला-फुसलाकर एवं शादी का झांसा देकर जबरदस्ती भगाकर ले गया था और उसके साथ कई बार बलात्कार किया था। अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए, उक्त प्रकरण को जिले का चिन्हित एवं जघन्य सनसनीखेज घोषित भी किया गया था।

अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्क से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी मगन पिता भेरूलाल अमलियार उम्र 19 साल को धारा 363, 366, 376(2)एन, 506 भादवि एवं 5एल/6 पॉक्सो एक्ट के तहत 20 वर्ष का सश्रम एवं 11000 रूपये के अर्थदण्ड‍ से दण्डित किया गया। शासन की ओर से प्रकरण का संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री प्याारेलाल चौहान, पेटलावद द्वारा किया गया।