रिली रूसो का अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को प्रैक्टिस मैच में 9 विकेट से हराया

581

रिली रूसो का अर्धशतक

ब्रिसबेन
दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट की एकतरफा जीत हासिल की । दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच शुरू से ही पूरी तरह से कीवियों पर हावी रही और विलियमसन एंड टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वेन पॉर्नेल ने न्यूजीलैंड को शुरू में हो दोहरे झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद केशव महाराज और तबरेज शम्सी की फिरकी के आगे पूरी टीम देखते-देखते महज 98 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद रिली रूसो के 53 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 11.2 ओवर में ही लक्ष्य का हासिल कर लिया।