Rise in Gold Prices : सोना जबरदस्त उछला, 63,000 के पार निकला! 

सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना महंगा हुआ, पर चांदी सस्ती हुई!

586

Rise in Gold Prices : सोना जबरदस्त उछला, 63,000 के पार निकला! 

New Delhi : सोने की कीमतों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट गोल्ड का रेट 63 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 63,030 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले 22 दिसंबर को 24 कैरेट का दाम 62,844 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

चांदी का दाम 75,000 रुपये प्रति किलो के आसपास चल रहा है। IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का भाव 6,152 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट सोने का रेट 5,610 रुपए प्रतिग्राम, 18 कैरेट सोने का भाव 5,610 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का रेट 4,066 रुपए प्रति ग्राम है।

IMG 20231226 WA0146

भारतीय सर्राफा बाजार में 26 दिसंबर की सुबह सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई। सोना 63 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 63031 रुपए है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 74693 रुपए है।

शुक्रवार शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 62844 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो मंगलवार सुबह महंगा होकर 63031 रुपए पहुंच गया। शुद्धता के आधार पर सोना महंगा हुआ है, लेकिन चांदी सस्ती हुई। शनिवार एवं रविवार को सर्राफा बाजार के रेट जारी नहीं किए जाते, वहीं सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी होने के कारण बाजार बंद था।

22 कैरेट गोल्ड के भाव 

आधिकारिक वेबसाइट www.ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 62779 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 57,736 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। 750 (18 कैरेट) शुद्धता वाले गोल्ड का रेट 47,273 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, 585 (14 कैरेट) शुद्धता वाले सोने का भाव 36873 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।