बर्मिंघम: ऋषभ पंत के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट में बेहतरीन फाइटबैक किया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पंत और जडेजा ने छठे विकेट लिए 222 रनों की साझेदारी कर डाली। ऋषभ 111 गेंद में 146 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जो रूट ने आउट किया ।
ऋषभ ने अपनी पारी में 19 चौके और चार छक्के लगाए। यह उनके करियर का 5वां टेस्ट शतक है। इंग्लैंड ने खिलाफ इस फॉर्मेट में उन्होंने तीसरा शतक जमाया है। वहीं, रवींद्र जडेजा ने करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी जमाई है। तीसरे सेशन में खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 338/7 है।जडेजा 83 रन बनकर खेल रहे है।
इससे पहले भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फेल रहे। ओपनर शुभमन गिल 17 और चेतेश्वर पुजारा 13 रन बनाकर जेम्स एंडरसन को विकेट दे बैठे। हनुमा विहारी 20, विराट कोहली 11 और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली का फ्लॉप शो जारी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में विराट के बल्ले से 19 गेंद में सिर्फ 11 रन निकले। वह मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन बॉल ने बल्ले का किनारा लिया और विकेट पर लग गई। कोहली के 71वें शतक का इंतजार अब भी उनके फैंस को है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बनाया था। श्रेयस अय्यर भी मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वह 11 गेंद में 15 रन बनाकर एंडरसन की बाउंस होती गेंद पर सैम बिलिंग्स को कैच दे बैठे।
20 रन बनाकर आउट हुए विहारी
मैथ्यू पॉट्स की अंदर आती हुई गेंद को हनुमा विहारी समझ नहीं पाए और LBW आउट हो गए। पॉट्स ने बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली जो अंदर के तरफ तेजी से आई। बॉल पैड पर लगी और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। हनुमा ने मैच में 20 रन बनाए। रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा 46 गेंद खेलने के बाद एंडरसन की
गेंद पर आउट हो गए। ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद को पुजारा छेड़ना चाहते थे और कैच आउट हो गए। एंडरसन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। इस सीरीज में एंडरसन पांच बार पुजारा को आउट कर चुके हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर इंग्लैंड को शुरुआती सफलता दिलाई। उन्होंने शुभमन गिल को बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद डाली जो ऑफ स्टंप से बाहर थी। गिल गेंद से छेड़खानी करने गए और आउट हो गए। ये तीसरी बार है जब एंडरसन ने गिल को अपना शिकार बनाया है। इस विकेट के साथ ही जेम्स एंडरसन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने
नाम कर लिया है।
39 साल के इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। शुभमन के बल्ले से 24 गेंद में 17 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 4 शानदार चौके लगाए।
संक्षिप्त स्कोर: भारत 73 ओवर में 7 विकेट पर 338 (ऋषभ पंत 146, रवींद्र जडेजा
83 बल्लेबाजी, जेम्स एंडरसन 3/52)।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\