इंदौर: लगभग 22 साल बाद इंदौर में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत होने वाली क्रिकेट सीरीज में लीजेंड क्रिकेटर ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, इयोन मोर्गन, हर्षल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी होलकर स्टेडियम पर खेलते हुए नजर आएंगे।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और मैजेस्टिक लीजेंड स्पोर्ट्स के मध्य 17 से 19 सितंबर तक पांच मैचों का एमओयू साइन हुआ है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा चरण इंदौर में खेला जाएगा, जिसमें 5 मैच खेले जाएंगे। एमपीसीए सचिव संजीव राव ने बताया कि कंपनी के अधिकारी शनिवार को इंदौर आए थे और हमारे साथ उनका अनुबंध हुआ है। जिसके तहत 17 व 18 सितंबर को 2-2 मैच तथा 19 सितंबर को 1 मैच यहां खेला जाएगा। दो मैच होने पर पहला मैच 3.30 से और दूसरा 7.30 से होगा। इंदौर में कौन सी टीमें आएंगी, यह तय नहीं हुआ है, लेकिन तीन टीमें इंदौर में खेल सकती है। टीमें 15 सितंबर तक इंदौर आएंगी और अभ्यास भी करेंगी।