Road Accident: झपकी में गई 2 जानें, बस ड्राइवर के साथ महिला हेल्पर की हुई मौत, कई यात्री घायल

693

Road Accident: झपकी में गई 2 जानें, बस ड्राइवर के साथ महिला हेल्पर की हुई मौत, कई यात्री घायल

रायपुर: Road Accident: छत्तीसगढ़ में एक बस ड्राइवर की झपकी में गई दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर के साथ महिला हेल्पर की भी मौत हुई है।

रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस बस्तर थाना क्षेत्र में माजीसा पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक और महिला हेल्पर की मौत हो गई है. हादसे के वक्त बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे.

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे चालक को झपकी आ गई, जिससे बस सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक बस में ही बुरी तरह फंस गया. उसे निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा. स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, बाकी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.