Road Accident: तेज रफ्तार कारों के एक्सीडेंट में हुई 3 मौतें, कोलार में 2 और PCC के सामने एक की मौत

पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की शुरू

226
Road Accident
Road Accident

Road Accident: तेज रफ्तार कारों के एक्सीडेंट में हुई 3 मौतें, कोलार में 2 और PCC के सामने एक की मौत

भोपाल : राजधानी के कोलार और हबीबगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कारों के एक्सीडेंट से तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। कोलार में अमरनाथ पुलिया के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने चार लोगों को टक्कर मारी, जिसमें दो की मौत हो गई और दो घायल हैं। वहीं, पीसीसी के सामने बाइक सवार को टक्कर मारने पर एक की मौत और मृतक की पत्नी व दो साल की बेटी की स्थिति नाजुक बनी है। दोनों मामलों में पुलिस की पड़ताल जारी है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार एमपी04सीटी5544 ने अमरनाथ रोड पर दो बाइक चालकों को टक्कर मार दी। सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा। इस दौरान गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी देर रात मजदूरी का काम करने वाले 35 वर्षीय राजू सरदार की अस्पताल में मौत हो गई। कुछ देर बाद देर रात एक अन्य युवक की भी इलाज के दौरान हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। साथ ही इस एक्सीडेंट में घायल सर्वधर्म सी-सेक्टर निवासी रामकुमार शर्मा को भी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।

अन्ना नगर निवासी युवक की हुई मौत
वहीं, हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात कांग्रेस दफ्तर के सामने बाइक से जा रहे अन्ना नगर निवासी दीपक की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दीपक की मौत हो गई। उसकी पत्नी गीता और 2 वर्षीय बेटी अनन्या गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों की मानें तो दीपक न्यू मार्केट से शॉपिंग कर परिवार सहित लौट रहा था। तभी लिंक रोड नंबर एक पर कांग्रेस दफ्तर के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक चला रहे दीपक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।