Road Accident : सड़क हादसे में चार की मौत!

548

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के ग्राम बाग के डेहरी रोड़ पर एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद से इलाके में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि डेहरी से बाग की ओर बाइक पर सवार होकर 4 मजदूर बाग लौट रहे थे।

इनकी कार बाग से डेहरी की और जा रही थी, इस दौरान बाग से करीब 5 किलोमीटर दूर डेहरी रोड पर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उन्होंने रोड पर चक्का जाम कर दिया जिसके बाद बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी गई! वहीं, इस पूरे मामले में बाग थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।