Road Accident: दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत, 15 घायल

851
Fire Accident
Road Accident

शिवपुरी: जिले में कोलारस तहसील के गोरा टीला रोड दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि 15 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल एक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पुल के निर्माण के लिए मजदूरों को बोलेरो पिकअप वाहन में भरकर ले जाया जा रहा था। गोरा टीला रोड पर तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 मजदूर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के किशनगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिनको ठेकेदार द्वारा लाया गया था।