Road Accident : दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट, 3 की मौत, 1 बच्चा बचा 

हाई स्पीड के कारण टर्निंग पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सेफ्टी वॉल से जा टकराई

1016
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

Chindwada : छिंदवाड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भयानक दुर्घटना में एक बच्चा जिंदा बच गया (One child survived the accident) उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि कार की तेज रफ्तार हादसे की वजह (Cause of car speeding accident) बनी। क्योंकि, हाई स्पीड के कारण टर्निंग पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सेफ्टी वॉल से जा टकराई।

यह भीषण एक्सीडेंट दमुआ मार्ग पर झिरीघाट के पास सोमवार सुबह हुआ (The accident happened on Monday morning near Jhirighat on Damua road). महाराष्ट्र के रहने वाले लोग अपनी निजी कार से चैरागढ़ जा रहे थे। इसी दौरान झिरीघाट में टर्निंग पॉइंट की सेफ्टी वॉल से टकरा गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी स्थीय पुलिस को देकर मौके पर बुलाया, तब कहीं जाकर शव कार से बाहर निकाले जा सके और बच्चे को एडमिट कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे  का मंजर बहुत भयानक था। क्योंकि, कार के सेफ्टी वॉल से टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए। कार के दोनों गेट निकल गए और अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। शवों को गाड़ी से निकलने के लिए पुलिस को तीन घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर लाशें निकलीं।