Road Accident: सागर रोड पर भीषण हादसा,1 की मौत, 1 गंभीर,श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय का स्टाफ हुआ दुर्घटना का शिकार

528
Fire Accident
Road Accident

Road Accident: सागर रोड पर भीषण हादसा,1 की मौत, 1 गंभीर,श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय का स्टाफ हुआ दुर्घटना का शिकार

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: सागर रोड पर ग्राम चौका के समीप स्थित श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय के ठीक सामने कल शाम एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें एक यात्री बस ने बाईक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय में पदस्थ दोनों लोग चपेट में आ गए।

हादसे की जानकारी के मुताबिक श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय में पदस्थ 34 वर्षीय शैलेन्द्र निवासी मौदाहा जिला हमीरपुर एवं उनके साथी रवि विश्वकर्मा निवासी सीताराम कॉलोनी विश्वविद्यालय से काम खत्म करने के बाद वापस छतरपुर की तरफ आ रहे थे तभी बिजावर से छतरपुर की ओर आ रही एक यात्री बस ने बाईक पर सवार इन लोगों को टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि 34 साल के शैलेन्द्र सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि रवि विश्वकर्मा को गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबर लगते ही मातगुवां थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।