Road Accident: सड़क दुर्घटना में पटवारी की मौत, दूसरा पटवारी गंभीर रूप से हुआ घायल

977
Road Accident: Whole family including SP leader died in road accident

Road Accident: सड़क दुर्घटना में पटवारी की मौत, दूसरा पटवारी गंभीर रूप से हुआ घायल

पलेरा (टीकमगढ़) l पुलिस चौकी देरी के अंतर्गत आने वाले खेरा तिराहा पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक पटवारी की जहां मौत हो गई तो वही दूसरा पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल टीकमगढ़ में उपचार के लिए भेजा गया l
बताया जाता है कि यह दोनों पटवारी पलेरा तहसील क्षेत्र में पदस्थ थे और शाम को अपने गांव बाइक से जा रहे थे l
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी मनोज तिवारी हल्का टोरी तहसील पलेरा एवं पटवारी अरविंद तोमर हल्का बखतपुरा तहसील पलेरा शुक्रवार की शाम पलेरा की ओर से अपने गांव बल्देवगढ़ एवं सरकनपुर जा रहे थे तभी रास्ते में देरी चौकी के अंतर्गत आने वाले खैरा तिराहा पर अचानक बस के सामने से आ जाने पर यह दोनों बुरी तरह से कुचल गए। उक्त सड़क दुर्घटना में पटवारी मनोज तिवारी निवासी सरकनपुर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पटवारी अरविंद तोमर निवासी बलदेवगढ़ गंभीर रूप से घायल हुए जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मौके से बस चालक बस को छोड़कर भाग गया।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस चौकी देरी से पुलिस बल पहुंचा और घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया l बताया जाता है कि बाइक चलाते समय यह दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे, पटवारी मनोज तिवारी की मौत की सूचना मिलते ही सरकनपुर गांव में मातम पसर गया l