Road Accident : राजस्थान में सड़क हादसा, कार में सवार इंदौर के 5 लोगों की मौत, बस में सवार 15 यात्री घायल!

यह हादसा कैसे हुआ कोई नहीं बता पा रहा!

247

Road Accident : राजस्थान में सड़क हादसा, कार में सवार इंदौर के 5 लोगों की मौत, बस में सवार 15 यात्री घायल!

Karoli (Rajasthan) : करौली में एक तेज रफ्तार कार स्पीड ब्रेकर से उछलकर निजी बस से टकरा गई। इस हादसे में इंदौर के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। वे केलादेवी दर्शन कर गांगपुर सिटी की तरफ जा रहे थे। यह हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। मरने वाले मूलत: इंदौर के थे और फिलहाल वडोदरा में रह रहे थे। बताया गया कि करौली-गंगापुर मार्ग पर यह हादसा हुआ। घटना सलेमपुर गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार कार उछलकर बस से जा टकराई। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कार उछलकर नहीं टकराई, बल्कि बस ने कार को सामने से टक्कर मारी है।

हादसे का कारण यह भी बताया जा रहा कि स्पीड ब्रेकर पर सफेद लाइन नहीं होने से कार चलाने वाले को रात में समझ नहीं आया। इस हादसे में बस सवार 15 लोग भी घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में इंदौर निवासी नयन देशमुश (64), वड़ोदरा निवासी प्रीति भट्ट (60), इंदौर निवासी मनस्वी देशमुख (25), खुश देशमुख, अनिता देशमुख की मौत हुई है। वे कहां से आ रहे थे व कहां जा रहे थे, इसका पता नहीं चल पाया है। टक्कर से इतना जबरदस्त धमाका हुआ जो दूर तक सुनाई दिया। इससे आसपास के घरों से लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

IMG 20241225 WA0009

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुई प्रतीत होती है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा ने बताया कि इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख कार से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे. जबकि निजी बस करौली की ओर आ रही थी। रात 8 बजे के लगभग सलेमपुर गांव के पास स्थित एक निजी छात्रावास के सामने बस से टकरा गई। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और बस में सवार 15 से अधिक लोग घायल हो गए।