Road Accident: तेज रफ़्तार ऑटो पलटा,दर्शन करने आये श्रद्धालु की मौत, कई घायल

761
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

●दर्शन करने आये श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ़्तार ऑटो पलटा दर्जन भर लोग घायल, टीकमगढ़ से बागेश्वर धाम दर्शन करने आए थे श्रद्धालु..

छतरपुर में श्रद्धालुओं से भरा तेज रफ्तार ऑटो के पलटने का मामला सामने आया है जिसमें बैठे एक दर्जन से लोग घायल हुए हैं तो वहीं घायलों में से एक की मौत हो गई है।

●12 घायल 1 की मौत..

जानकारी के मुताबिक बंशकार परिवार के लोग टीकमगढ़ जिले के नारगुढा गांव से मंगलवार को बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे थे जहां से लौटते समय वह फोर लाईन सड़क पर हादसे का शिकार हो गए। घायलों में महिलाएं, बच्चे, युवा, बड़े, बुजुर्ग शामिल थे। जहां घायलों में से एक 40 वर्षीय पप्पू बंसकार पिता- बाबूलाल बंसकार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

●नींद में चला रहा था आटो?

घायलों में सोनिया, सीमा, अरुण बंसकार की मानें तो ऑटो चालक नींद में था। आटो में सवारियां तो ओवरलोड थी हीं, रफ्तार भी तेज थी। इसी बीच उसे झपकी आ गई और नींद मे चला गया। ऑटो अनबैलेंस होकर पलट गया। तो वहीं आटो चालक घायलों को अस्पताल छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

घटना और मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और कार्यवाही में जुट गई है।