Road Accident : केंद्रीय मंत्री के काफिले की गाड़ी को दमोह के पास बस ने टक्कर मारी!

तीन पुलिस वाले घायल, मंत्री उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे!

795

Road Accident : केंद्रीय मंत्री के काफिले की गाड़ी को दमोह के पास बस ने टक्कर मारी!

Damoh : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन को मंगलवार को एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, पुलिस वाहन को टक्कर मारने वाली बस को जब्त कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

यह घटना मंगलवार शाम दमोह से करीब 16 किलोमीटर दूर दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर पिपरिया चेक पोस्ट के पास हुई। देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा के अनुसार, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल मध्य प्रदेश के किसी स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नरसिंहगढ़ से दमोह जा रहे थे उस वक्त ये हादसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अपने वाहन से उतरे और घायलों को तुरंत दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में वे अस्पताल भी गए जहां घायल पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया गया था और उनकी स्थिति के संबंध में जानकारी भी ली।

IMG 20230104 WA0030 IMG 20230104 WA0029

मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्विट किया ‘आज एक दुर्भाग्यपूर्ण भयानक घटना हुई, मेरा पायलट वाहन एक बस से टकरा गया, सभी पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल लाया गया, सभी घायल हैं इलाज चल रहा है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’