Road Accident : 35 मजदूरों से भरी बस को ट्राले ने टक्कर मारी, 5 गंभीर घायल!

इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर बड़ा हादसा, 30 का इलाज राजगढ़ और सरदारपुर में!

446

Road Accident : 35 मजदूरों से भरी बस को ट्राले ने टक्कर मारी, 5 गंभीर घायल!

अमझेरा से गोपाल खंडेलवाल की रिपोर्ट

Amjhera (Dhar) : इंदौर-अहमदबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। 35 मजदूरों को लेकर राजगढ़ छोड़ने जा रही बस को ट्राले ने जमकर टक्कर दी। हादसा इतना भयानक हुआ जिसमें मजदूरों से भरी बस टक्कर होने के बाद हाइवे सड़क से पलटती हुई सड़क किनारे चकनाचूर हो गई। हादसा आज सुबह करीब साढ़े सात बजे के दौरान का बताया जा रहा है। हातोद पेपर मिल से 35 मजदूरो को बिठाकर यह बस क्रांस पॉइंट से राजगढ़ की तरफ टर्न लिया, कुछ मीटर चलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र के पेट्रोल पंप के सामने धार इंदौर की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्राले ने बस को टक्कर दी।
ट्राले की टक्कर के बाद बस पलट गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी, कि बस सड़क पर लगातार पलटती रही जिसे बस चकनाचूर हो गई। बस के अंदर बैठे मजदूर दब गए। हादसा होते ही पेट्रोल पंप के आस पास खड़े लोग रहवासियों ने घायलों को बस निकालकर राजगढ़ ,सरदापुर, धार अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि 5 मजदूरों की हालत गंभीर है जिन्हें राजगढ़ इलाज के बाद इंदौर रेफर किया है। घटनास्थल पर अमझेरा पुलिस पहुँची। हाइवे रोड खरेली से एक तरफ बंद किया गया। वही हादसे के बाद कुछ देर हाइवे बंद भी रहा। बताया जा रहा है कि कम्पनी से मजदूर रात की शिफ्ट कर लौट रहे थे इस दौरान हादसा हुआ।

यूपी का ट्राला हरियाणा पासिंग बस
हादसे में ट्राले वाले की लापरवाही सामने बताई जा रही है। वही कम्पनी वाली बस अगर रोड़ क्रॉस कर रही थी तो पीछे की तरफ देखा क्यों नहीं यह भी एक बड़ा सवाल है । कम्पनी वाली बस में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। ट्राला यूपी का है और कम्पनी वाली बस हरियाणा पासिंग है।