Road Accident : दतिया के पास ट्रक नदी में गिरा, 2 बच्चों सहित 5 की मौत, कई घायल!

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, बचाव कार्य जारी!

1010

Road Accident : दतिया के पास ट्रक नदी में गिरा, 2 बच्चों सहित 5 की मौत, कई घायल! 

Datia: दतिया के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ट्रक के पुल से नदी में गिरने से 2 बच्चों सहित 5 की मौत होने की जानकारी मिली। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। अभी मृतकों और घायलों की संख्या सामने नहीं आई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कर बचाव कार्य शुरू किया। बताया गया कि ये लोग एक शादी में जा रहे थे।

जिले के दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास एक ट्रक नदी में गिर गया। इसमें कई लोगों की मौत की सूचना मिली। दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है। सभी लोग बस में सवार थे। इसी दौरान ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस हादसा हुआ।

ये लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही दतिया कलेक्टर संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे गए।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा-