
Road Accident Victim Gets Relief: दुर्घटनाग्रस्त गंभीर मरीज को स्वास्थ्य उपचार लाभ मिला!
Ratlam : शहर की हाट रोड निवासी अशफाक (35) पिता हवीब खान का 8 जुलाई 25 की रात्रि 9:30 बजे तितरी-मथुरी रोड पर पर एक्सीडेंट हुआ था। जिन्हें पुलिस द्वारा नजदीकी निजी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था जहां मरीज होश में नहीं था। उनको चेहरे और सिर में गंभीर चोट आई थी बाद में परिजनों द्वारा दूसरे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। परन्तु वहां भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, एक दिन बाद परिजनों ने मरीज को जिला चिकित्सालय रतलाम में भर्ती करवाया। सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ. बीएल तापड़िया द्वारा घायल का उपचार किया गया। मेल सर्जिकल वार्ड में मरीज का इलाज डॉ बी एल तापड़िया के कुशल नेतृत्व में समस्त मेल सर्जिकल वार्ड के नर्सिंग स्टाफ द्वारा की गई स्वास्थ्य और चिकित्सा देखभाल से 18 जुलाई को 25 को स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। मरीज के परिजनों द्वारा डॉ तापड़िया एवं समस्त मेल सर्जिकल वार्ड के नर्सिंग स्टाफ आभार किया गया।

सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मरीज को आवश्यक सर्जरी के उपरांत उपचार कर स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।





