Road Cut Closed : कनाड़िया रोड से बिचौली जाने वाला कट बंद, अब ‘पलाश-पैलेस’ कॉलोनी का गेट खोलना जरूरी!

531

Road Cut Closed : कनाड़िया रोड से बिचौली जाने वाला कट बंद, अब ‘पलाश-पैलेस’ कॉलोनी का गेट खोलना जरूरी!

कट बंद करने से होलकर प्रतिमा के पास रोज के जाम से निजात मिलेगी!

Indore : नगर निगम ने शुक्रवार देर रात बंगाली चौराहे से कनाडिया रोड पर बिचौली की और जाने वाले मार्ग पर होलकर प्रतिमा के पास वाला कट बंद कर दिया। यह अच्छा प्रयोग है, क्योंकि यह कट खुला होने से तीन तरफ का ट्रैफिक यहां आकर हमेशा गुत्थम गुत्था होता था। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।

नगर निगम को इसके साथ ही कनाड़िया रोड और बिचौली रोड के बीच के पलाश पैलेस कॉलोनी के बंद दरवाजा को भी खुलवाना होगा, ताकि कट बंद होने के बाद आगे से घूमकर आने वाले लोगों को आशीष नगर, महादेव तोतला नगर और ब्रजेश्वरी एनेक्स जाने में आसानी हो। इस कॉलोनी के लोगों ने दरवाजा लगाकर रास्ता बंद कर दिया और बोर्ड लगा दिया कि ये आम रास्ता नहीं है। जबकि, यहां नगर निगम की बनाई सड़क और स्ट्रीट लाइट लगी है।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 13.43.57

कनाड़िया रोड के कालका माता मंदिर के पास राईट टर्न को रोज लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए इस कट को बंद करना ही एकमात्र विकल्प था। दोनों सड़क के बीच सीमेंट के भारी भरकम डिवाइडर रख दिए गए है। पहले प्रयोग के तौर पर अस्थायी लोहे के डिवाइडर रखे गए, जिससे बंगाली चौराहे से कनाडिया रोड और बिचौली रोड और कॉलोनी वाले इस राईट टर्न से आना-जाना करते थे। अब उन्हें लगभग 500 मीटर आगे जाकर राइट टर्न से मुड़कर आना होगा। इस प्रयोग से जहां सुबह शाम लगने वाले जाम से जनता को मुक्ति मिलेगी, पर दुकानदारों द्वारा सड़क तक अतिक्रमण कर के रास्ता रोकने के कारण शाम को ट्रैफिक जाम अब भी हो रहा है।

कनाडिया रोड और बिचौली रोड के बीच की पलाश पैलेस कॉलोनी के रहवासियों ने अपनी कॉलोनी के प्रवेश के दोनों रोड पर स्थायी रूप से लोहे के गेट लगाकर ताला डाल रखा है। कॉलोनी के निवासियों से कई बार लोगों ने गेट खोलने को कहा तो उनका कहना है कि यह हमारी कॉलोनी का रास्ता है आम रास्ता नहीं है। जबकि कॉलोनी नगर निगम की सीमा में है और नगर निगम द्वारा यहाँ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके बावजूद कॉलोनी के रहवासियों ने कॉलोनी के दो रास्तों पर गेट लगाकर ताला डाल रखा हैं। यह ताला कभी खोला नहीं जाता। रहवासी दूसरी और से आते-जाते है।
नगर निगम को पलाश पैलेस कॉलोनी के इन दोनों रास्तों को आम जनता के लिए खोला जाना चाहिए, जिससे दो पहिया वाहन और पैदल चलने वालों को कनाडिया रोड और बिचौली रोड़ के बीच आने-जाने में आसानी हो और एक बार फिर त्योहारों के समय सारा ट्राफिक होल्कर स्टेच्यू के सामने बाधित होने से बचेगा।