Road Safety Planing With IIM : पुलिस और IIM मिलकर सड़क सुरक्षा की योजना बनाएंगे!  

453

Road Safety Planing With IIM : पुलिस और IIM मिलकर सड़क सुरक्षा की योजना बनाएंगे!  

Indore : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, इसमें होने वाली जनहानि तथा अन्य क्षतियों को रोकने के लिए पुलिस विभाग भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के साथ मिलकर विस्तृत एवं सूक्ष्म प्लान बनाएगा। यह प्लान बहु आयामी होगा। इसमें सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने, सड़कों में तकनीकी सुधार, यातायात नियमों का अनुपालन, आपातकालीन प्रबंधन, एनवायरमेंट सहित अन्य आयामों को शामिल किया जाएगा।

यह जानकारी सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु व घायलों की संख्या में कमी लाए जाने के लिए तथा ‘विजन जीरो’ लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से पीटीआरआई एवं भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के साथ हुए एमओयू के अंतर्गत भारतीय प्रबंधन संस्थान (इंदौर) द्वारा आयोजित कार्यशाला में दी गई।

इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण शोध संस्थान जी जनार्दन, पुलिस आयुक्त इंदौर मकरंद देउस्कर, आईजी राकेश गुप्ता एवं निदेशक भारतीय प्रबंध संस्थान हिमांशु राय, डीआईजी भोपाल मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर, डीसीपी ट्रैफिक मनीष कुमार अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के सभी नोडल विभाग, सड़क निर्माण एजेंसी इंदौर के स्थानीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 08 19 at 18.34.03

 

सड़क सुरक्षा को लेकर प्रयास

बैठक में जी जनार्दन ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रबंध को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, इसमें होने वाली जनहानि तथा अन्य क्षतियों को रोकने के लिये पुलिस विभाग द्वारा भारतीय प्रबंध संस्थान के साथ मिलकर विस्तृत एवं सूक्ष्म प्लान तैयार किया जाएगा। पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने कहा कि भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के सहयोग से सड़क सुरक्षा प्रबंध को बेहतर बनाया जाएगा। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। भारतीय प्रबंधन संस्थान के सहयोग से विस्तृत प्लान बनाया जा रहा है।

 

आम लोगों को जागरूक करना भी जरुरी

बैठक में भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) के निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि सड़क सुरक्षा मानव जीवन तथा देश की सामाजिक, आर्थिक तथा जलवायु से जुड़ा अहम विषय है। सड़क सुरक्षा के प्रति आम नागरिकों विशेषकर नए आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षित एवं जागरूक करना अत्यंत जरूरी है। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों तथा इससे जुड़े विषयों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रबंध संस्था द्वारा अध्ययन, अंकेक्षण, विश्लेषण आदि के आधार पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर पुलिस विभाग को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्ययोजना अगले एक से डेढ़ महीने में तैयार हो जाएगी।