Road Safety Through Street Plays : नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश! 

इस दौरान आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी और समझाइश दी गई!  

290

Road Safety Through Street प्लेस : नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश! 

Indore : शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात के लिए नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से यातायात प्रबंधक अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार कौल व सहायक पुलिस आयुक्त हिंदू सिंह मुवेल के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम रखा गया।

नाटक के कलाकारों ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सीख दी, साथ ही शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओवर स्पीडिंग के बुरे परिणाम, रेड लाइट पर वाहन स्टॉप लाइन के पीछे खड़ा रखने, वाहन चलाते मोबाइल फोन पर बात नहीं करने जैसे संदेशों को अभिनय के माध्यम से आम जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया। सभी ने जोरदार ताली बजाकर टीम का उत्साहवर्धन किया। नाटक एकेडमी ऑफ इवेंट मैनेजमेंट की टीम द्वारा अनुराग भटनागर, डायरेक्टर (एईएम) के निर्देशन में किया गया। इस दौरान आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।

IMG 20250519 WA0215

एजुकेशन विंग की टीम की उपस्थिति में एकेडमी ऑफ इवेंट मैनेजमेंट की टीम से अनुराग भटनागर जी डायरेक्टर (एईएम), आभा भटनागर डायरेक्टर (एईएम), अविनाश मोतीवाले मेंटर एवं कलाकार में केशव एवं शालिनी चौहान ग्रुप मुंबई ने प्रस्तुति दी। आगे भी शहर के विभिन्न चौराहा, मॉल आदि क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा आयोजित किया जाएगा।