
2026 में सड़क सुरक्षा होगी पुलिस की प्रमुख प्राथमिकता- DGP कैलाश मकवाणा
भोपाल: नववर्ष में प्रदेश पुलिस की प्रमुख प्राथमिकता में सड़क सुरक्षा रहेगा। साथ ही नवाचार, ईमानदारी और जनसेवा के साथ ही पुलिस थानों को और अधिक उत्तरदायी व आम जनता के प्रति संवेदनशील बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
डीजीपी कैलाश मकवाना ने नव वर्ष से पूर्व प्रदेश पुलिस के नववर्ष के लक्ष्य के रूप में यह बताएं हैं। मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत विदेश यात्रा से लौटे राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के डी-ब्रीफिंग सत्र में यह सब बात कही है। इसके जरिए उन्हें प्रदेश भर की पुलिस को संदेश भी दिया है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा ही पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत नींव हैं। उन्होंने बस्तर और मंदसौर में अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए जनसुनवाई के प्रकरणों का गंभीरता से और त्वरित निराकरण करने पर जोर दिया। उन्होंने वर्ष 2025 को मध्यप्रदेश पुलिस के लिए उपलब्धियों से भरा बताते हुए कहा कि प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा एक ऐतिहासिक सफलता है। साथ ही साइबर अपराधों की रोकथाम और साइबर जागरूकता अभियानों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया को तेज किया गया है तथा अनुकंपा नियुक्ति, त्वरित क्रमोन्नति और बेहतर स्थानांतरण नीति से पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा है। उत्कृष्ट कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार प्रणाली को भी सशक्त किया गया है।
पुलिस महानिदेशक ने अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम के डैशबोर्ड के प्रभावी संचालन, नशा मुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी, साइबर क्षमता निर्माण के क्षेत्र में डाटा सुरक्षा परिषद से मिले पुरस्कार और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) भोपाल के साथ हुए समझौता ज्ञापन को आधुनिक पुलिसिंग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।





