रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022
बिन्नी ने बनाये 82 रन, राहुल शर्मा ने 3 और रैनी- ओझा ने झटके 2-2 विकेट
कानपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हरा दिया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्डेटियम में इंडिया लीजेंड्स ने द. अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाये ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी रही। सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद सचिन तेंदुलकर 15 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए।अगले ही ओवर में नमन भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सुरेश रैना ने 22 गेंदों में 33 रन की दमदार पारी खेली। युवराज ने 8 गेंद में 6 रन बनाए। युसूफ पठान ने 12 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। आखिरी पांच ओवरों में भारत ने 80 से ज्यादा रन बंटोरे।
बिन्नी और यूसुफ पठान की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंद में नाबाद 82 और यूसुफ पठान ने 14 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन शुरुआत के दो ओवर के बाद उसकी पारी डगमगाने लगी। ऐंड्रयू पटिक 23 रन, मॉर्ने वान विक 26 रन, अलविरो पीटरसन 10 रन, हेनरी डेविड्स 6 रन, योहान बोथा 8 रन और योहान वैनडरवाथ 0 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका की टीम 20 खेलने के बाद 156 रन 9 विकेट पर ही बना सकी।
इंडिया लीजेंड्स की तरफ से राहुल शर्मा ने 3 और रैनी- ओझा ने 2-2 विकेट लिए ।