रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022: इलियास सनी का ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार, ब्रैड हैडिन ने अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को दिलाई राेमांचक जीत

634

इंदौर, 18 सितंबर, 2022: ब्रैड हैडिन (नाबाद 58) की मैच जिताऊ पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने रविवार को यहां के होल्कर स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स को अंतिम गेंद पर तीन विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश लीजेंड्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया लीजेड्स ने अंतिम गेंद पर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बांग्लादेश लीजेंड्स की तीन मैचों में लगातार तीसरी हार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की दो मैचों में यह पहली जीत है। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।

बांग्लादेश से मिले 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑसट्रेलिया लीजेंड्स ने तीन रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान शेन वॉटसन (35) और कैलम फर्ग्यूसन (24) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। हालांकि फिर इलियास सनी ने वॉटसन, फर्ग्यूसन, नॉर्थन रेर्डन (3) और ब्रॉड हॉज (4) को जल्दी-जल्दी विकेट आउट करके 90 रन के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की आधी टीम काे पवेलियन भेज दिया।

यहां से ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम लक्ष्य से दूर होती हुई दिखाई दे रही थी। टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 26 रन बनाने थे और हैडिन के रूप में उसकी उम्मीदें कायम थीं। हैडिन ने यहां से अपना अर्धशतक पूरा करते हुए अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को रोमांचक जीत दिला दी। हैडिन ने 37 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाए। बांग्लादेश लीजेंड्स के लिए इलियास के चार विकेटों के अलावा अब्दुर रज़्ज़ाक ने दो और अबुल हसन ने एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांगादेश लीजेंड्स की शुरुआत काफी खराब रही और पहले 10 ओवर के अंदर 62 रन तक ही उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद अंत में कुछ अच्छी बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 158 रन तक पहुंच सकी। बांग्लादेश के इस स्कोर तक पहुंचने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भी अहम योागदान रहा, जिन्होंने 39 एक्स्ट्रा रन दिए।

बांग्लादेश के लिए इलियास सन्नी ने 29 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 32, अलोक कपाली ने 20 गेंदों पर तीन चौकों की बदाैलत इतने ही रन और नजमुस सादत ने भी एक चौका और एक छक्के के सहारे 20 रन का योगदान दिया। वहीं, डॉलर महमूद ने 17 और कप्तान मोहम्मद शरीफ ने 14 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेट ली, ड्रीक निन्स, जॉन हेस्टिंग, ब्रिक मैक्गेन, कप्तान शेन वाॅटसन, जाॅर्ज स्मिथ और नॉथन रेर्डन ने एक-एक विकेट चटकाए।

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य देश में सामाजिक परिवर्तन लाना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के नजरिये को बदलना है।

सीरीज के मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट और नए लॉन्च किए गए स्पोर्ट्स18 खेल पर शाम 7:30 से बजे से हो रहा है जबकि इन मुकाबलों की डिजिटल स्ट्रीमिंग वूट और जियो पर की जा रही है।