रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022: श्रीलंका की लगातार तीसरी जीत, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 11 रनों से हराया

604

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022: श्रीलंका की लगातार तीसरी जीत, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 11 रनों से हराया

इंदौर, 18 सितंबर, 2022: श्रीलंका लीजेंड्स ने अपने जीत का क्रम जारी रखते हुए रविवार को यहां के होल्कर स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के अपने तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को –11 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की यह लगातार तीसरी जीत है। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। मोर्ने वान विक (76 रन, 56 गेंद, 4 चौके, 6 छक्के) की बेहतरीन पारी के कारण एक समय दक्षिण अफ्रीकी टीम अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही थी लेकिन 11वें ओवर के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दबाव बनाया और मैच का रुख पलट दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवरों की समाप्ति तक 6 विकेट पर 154 रन बना सकी।

दक्षिण अफ्रीका अपेक्षाकृत औसत स्कोर का पीछा करते हुए हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। 18 रन के कुल योग पर पिछले मैच के हीरो एंड्रयू पटिक आउट हुए लेकिन इसके बाद विक और एल्वारो पीटरसन (22 रन, 22 गेंद, 2 चौके) ने स्कोर को 92 रनों तक पहुंचाया। पीटरसन इसी योग पर जीवन मेंडिस का शिकार हुए।

विक की पारी हालांकि जारी रही। विक ने इसके बाद जेक्स रुडोल्फ (10 रन, 7 गेंद, 1 चौका) के साथ टीम को जीत की ओर अग्रसर करने का प्रयास किया लेकिन रुडोल्फ 118 के कुल योग पर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। उन्हें चतुरंगा डी सिल्वा ने रन आउट किया।

रुडोल्फ का स्थान लेने आए कप्तान जोंटी रोड्स (3) भी कुछ खास नहीं कर सके। दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बढ़ता जा रहा था। 25 गेंदों पर 42 रनों की जरूरत थी। जमे हुए बल्लेबाज विक ही इसके लिए प्रयास कर सकते थे लेकिन नुवान कुलासेकरा ने 128 के कुल योग पर विक को आउट यह उम्मीद समाप्त कर दी।

श्रीलंका की ओर से कुलासेकरा ने दो विकेट लिए। कप्तान दिलशान, इसुरू उदाना और जीवन मेंडिस को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, श्रीलंका ने टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। जीवन मेंडिस 27 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि उपुल थरंगा ने 27 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 36 रनों का योगदान दिया।

पहले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले दिलशान मुनावीरा ने 24 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 तथा असेला गुणारत्ने ने 17 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका ने अपने कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (1) का विकेट सस्ते में गंवा दिया लेकिन इसके बाद मुनावीरा और थरंगा ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़ते हुए स्थिति को संभाल लिया।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की ओर से गारेट क्रूगर ने दो सफलता हासिल की जबकि वेरनान फिलेंडर और जोहान बोथा को एक-एक विकेट मिला। श्रीलंका के दो बल्लेबाज-थरंगा और चमारा सिल्वा (18) रन आउट हुए।

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य देश में सामाजिक परिवर्तन लाना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के नजरिये को बदलना है।

सीरीज के मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट और नए लॉन्च किए गए स्पोर्ट्स18 खेल पर शाम 7:30 से बजे से हो रहा है जबकि इन मुकाबलों की डिजिटल स्ट्रीमिंग वूट और जियो पर की जा रही है।