Road Widening : रामबाग से जिंसी तक की सड़क 30 मीटर की होगी!

124 बाधकों को हटाया जाएगा, दिसंबर में काम शुरू करने की तैयारी!

550

Road Widening : रामबाग से जिंसी तक की सड़क 30 मीटर की होगी!

Indore : शहर के मास्टर प्लान में शामिल रामबाग से जिंसी तक की सड़क का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। यह सड़क 30 मीटर चौड़ी होगी। सड़क निर्माण के 124 बाधकों को नोटिस दे दिए गए हैं। अगले सप्ताह सड़क के लिए टेंडर बुलाए जाएंगे और दिसम्बर में वर्क आर्डर जारी होगा। बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है। इसमें सड़क चौड़ीकरण अहम काम है। करोड़ों रुपए सड़क निर्माण पर खर्च किए जा रहे हैं। उनकी गुणवत्ता पर भी निगम फोकस कर रहा है, ताकि सड़कें लंबे समय तक व्यवस्थित बनी रहे।
इस परिप्रेक्ष्य में मास्टर प्लान में शामिल रामबाग से जिंसी तक सड़क चौड़ीकरण प्रस्तावित है। यह सड़क 30 मीटर की रहेगी। सड़क निर्माण के लिए अगले सप्ताह टेंडर बुलाए जाएंगे। दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी ने बताया कि सात माह पहले आयुक्त प्रतिभा पाल ने सड़क निर्माण को लेकर निरीक्षण किया था।

WhatsApp Image 2022 11 09 at 6.05.55 PM
निरीक्षण के बाद सड़क के मध्य से सेंटर लाइन डाली गई थी। दोनों ओर से करीब 12-12 मीटर चौड़ी करने की बात कही थी। इस सवा किलोमीटर मार्ग में ग्रामीण पुलिस महानिरीक्षक, एसीपी, संस्कृत महाविद्यालय, सदर बाजार पुलिस चौकी, मंदिर, दुकानें और मकान सहित करीब 124 बाधक हैं। इन बाधकों को पूर्व में नोटिस दिए जा चुके हैं। शासकीय विभागों ने तो अन्यत्र विस्थापन की सहमति जताई है, लेकिन अन्य विरोध में खड़े हो गए हैं।

मकान, दुकान को बख्शा
शहर में कुछ मार्ग ऐसे हैं, जहां सड़क के बीच मकान-दुकान है। निगम इन बाधकों को नहीं हटा पा रहे हैं। ऐसे बाधक सालों से खड़े हैं। बाधक के दोनों से सड़क का निर्माण कर दिया जाता है। जिंसी से रामबाग वाले मार्ग पर भी बीच में मकान-दुकान भी है। जिंसी में सबसे ज्यादा परेशानी आने वाली है। क्योंकि, यहां कई बाधक नेताओं के हैं, जो किसी कीमत पर हटने को तैयार नहीं!