Road Worship to Prevent Accidents : सड़क हादसे रोकने के लिए पूजा-पाठ और वाहन चालकों को समझाइश

यह अनूठा नजारा सरदारपुर तहसील के मांगोद-दसई मार्ग पर देखने को मिला!

769

Road Worship to Prevent Accidents : सड़क हादसे रोकने के लिए पूजा-पाठ और वाहन चालकों को समझाइश

धार से  छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 Dhar : जिले के सरदारपुर के सगवाल गांव में आज पंचायत के सरपंच व पटेल ने अनूठी पहल की। इलाके में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने के सड़क की पूजा-पथ की गई। वाहन चालकों रोककर उन्हें तिलक लगाकर उनका फूल माला पहनाकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यह शपथ भी दिलाई गई कि वे नशा कर वाहन नहीं चलाएंगे। यातायात के नियमों का पालन करेंगे और वाहन को निर्धारित गति से चलाएंगे। इस तरह की शपथ वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को दिलाई गई।

WhatsApp Image 2023 06 20 at 5.56.28 PM

सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की सुरक्षा और घरों के चिरागों को बुझने से बचाने की चाह में ग्रामीण महिलाओं ने अनूठी पूजा की। वाहन चालकों को यातायात नियमों का हवाला देकर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की विनती की गई। यह अनूठा नजारा सरदारपुर तहसील के मांगोद-दसई मार्ग पर देखने को मिला, जहां क्षेत्र में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोगों की जिंदगी खत्म हो रही है। कई परिवारों के घर के चिराग काल के गाल में समा चुके बुझ गए।

ऐसे में सरदारपुर तहसील के ग्राम सगवाल के ग्रामीणों द्वारा अनूठा कदम उठाते हुए आम राहगीरों वाहन चालकों की जिंदगी की सुरक्षा की परवाह करते हुए आस्था के अनुसार 50 से अधिक महिलाओं के साथ मांगोद-कानवन मार्ग पर सड़क की विधिवत पूजा कर नारियल चढ़ाकर हादसों में कमी और लोगों की वाहन चालको की सुरक्षा की कामना की गई।
आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर तिलक लगाकर यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश देते हुए सुरक्षित वाहन चलाने की शपथ भी दिलाई। साथ ही अपने परिवार की और दूसरों की जिंदगी की सुरक्षा का हवाला दिया गया।

WhatsApp Image 2023 06 20 at 5.56.29 PM 1

क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने बताया कि रोज के हादसों से लोगों में काफी भय और चिंता का माहौल देखा जा रहा है। इसी के चलते ग्रामीणों ने निर्णय किया की सड़क की विधिवत पूजा करके भगवान से हादसों में कमी करने की कामना की जाए। साथ ही वाहन चालकों को भी जागरूक किया जाए। आम जिंदगी की सुरक्षा की चाह में ग्रामीणों की इस अनोखी पहल की जगह चर्चा हो रही है।