पॉश कालोनी में फ़िल्म स्टाईल से दिन दहाड़े व्यापारी परिवार को लूटा

बेटी ने छुपकर किया फोन, सूचना पर पुलिस ने दो घंटे में आरोपियों को धर दबोचा

741

 

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । कर्ज में डूबे कथित भाजपा नेता ने अपने दो साथियों के साथ किराना व्यापारी के घर में दिन दहाड़े लूट को अंजाम दिया । फिल्मों की तरह अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसे आरोपियों ने व्यापारी को पिस्टल अड़ाई और पत्नी के गले पर चाकू अड़ाकर व्यापारी के लाखों रुपये एवं सोने चांदी के जेवरात व सिक्के छीन कर भाग गए ।

माधव नगर थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी सेठी नगर के समीप रविंद्र नगर में सोमवार को तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। किराना व्यापारी महेश संगतानी के घर पर तीन बदमाश पहुंचे एवं खुद को माधव नगर थाने के पुलिसकर्मी बताते हुए दरवाजा खुलवाया और अंदर घुस गए । घर के अंदर पहुँचते ही व्यापारी महेश संगतानी पर एक बदमाश ने पिस्टल तान दी और दूसरे बदमाश ने उनकी पत्नी के गले पर चाकू रखकर नगदी ₹100000 और सोने चाँदी के जेवर व लगभग 60 सिक्के लेकर फरार हो गए ।

जानकारी लगते ही उज्जैन पुलिस हरकत में आई कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने नाकेबंदी करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिए । एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने तत्तपरता दिखाई एवं अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच आस पड़ोस से जानकारी हासिल की ।

बताया जा रहा है कि जैसे ही बदमाशों ने घर के अंदर पिस्तौल दिखाई तब महेश सांगतानी की 15 वर्षीय बेटी ने छुपकर उसके चाचा और भाई को फोन किया व घटना की जानकारी दे दी । और उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया । बदमाश भागने में सफल हुए लेकिन पुलिस की घेराबंदी के कारण बदमाश ज्यादा दूर नही जा पाए । पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि एक बदमाश पहले महेश संगतानी की दुकान पर ही कार्य करता था तथा उसके पास व्यापारी की पूरी जानकारी थी उसने अपने दोस्तों के साथ प्लान तैयार कर इस घटना को अंजाम दिया।