Robber Bride : प्रॉपर्टी ब्रोकर की नई पत्नी 6 लाख का माल लेकर फरार!

अलमारी में रखे 4 लाख रुपए नकद और 2 लाख के जेवर गायब! 

653

Robber Bride : प्रॉपर्टी ब्रोकर की नई पत्नी 6 लाख का माल लेकर फरार!

Indore : प्रॉपर्टी ब्रोकर से तीन माह पहले मंदिर में शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन घर करीब 6 लाख का माल लेकर भाग गई। इसमें चार लाख नकद और 2 लाख के जेवर हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। अब लुटेरी दुल्हन को तलाश की जा रही है।

यह मामला बाणगंगा इलाके के शिवकंठ नगर का है। यहां रहने वाला जितेन्द्र वर्मा मंगलवार को मां के साथ थाने पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी ज्योति घर से करीब 4 लाख रुपए और 2 लाख के जेवर लेकर भाग गई। वह 13 साल की बेटी को भी साथ ले गई। उसका मोबाइल भी सोमवार से बंद आ रहा है। जितेंद्र ने बाणगंगा पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले उसने मंदिर में ज्योति से शादी की थी।

उसकी पहले पति से 13 साल की एक बेटी भी थी। शादी से पहले ज्योति ने कहा कि बेटी शादी के बाद भी साथ रहेगी। जितेंद्र प्रॉपर्टी के काम से ज्यादातर बाहर रहता है। सोमवार को ज्योति ने कहा कि उसे गणेश नगर में अपनी बहन के यहां जाना है। दोपहर करीब 2 बजे जितेंद्र घर आया तो पत्नी और बेटी घर पर मिले। पूछने पर पत्नी ने कहा कि पत्नी ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। मेडिकल से दवा लाकर दे दो, पर जब घर पहुंचा तो सामान अस्त-व्यस्त था। पत्नी और बेटी घर पर दिखाई नहीं दी। अलमारी खुली थी, चैक किया तो उसमें रखे 4 लाख रुपए गायब थे।

जितेंद्र ने कहा कि यह पैसे उसने लोन चुकाने के लिए जमा किए थे। इसके साथ ही दो लाख रुपए के जेवर भी रखे थे। वे भी घर से गायब हैं। जितेंद्र ने ज्योति के परिचितों को फोन किया, पर किसी के पास ज्योति के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार किया। ज्योति को लेकर पहले भी ऐसी शिकायत की बात सामने आई है। पुलिस ज्योति की तलाश कर रही है, उसके बाद ही पूरे मामले का राज खुलेगा।