Robber Constables Confessed : चंदन नगर थाने के लुटेरे आरक्षकों ने वारदात कबूली!

तीन लाख 55 हजार रुपए बरामद, चार ने की थी लूट की घटना! 

646

Robber Constables Confessed : चंदन नगर थाने के लुटेरे आरक्षकों ने वारदात कबूली!

Indore : सात दिन पहले चंदन नगर थाने के दो आरक्षकों योगेश सिंह चौहान और दीपक यादव ने 14 लाख रुपए का पार्सल छीनने की घटना हुई थी। कड़ी पूछताछ में दोनों आरक्षकों ने वारदात कबूल ली। आरक्षक दीपक से पुलिस ने 2 लाख 30 हजार तथा एक से एक लाख 25 हजार रुपए बरामद हुए। योगेश ने अपने हिस्से के पैसे खर्च करना बताया।

लूट की वारदात को अंजाम देने में चार लोगों की भूमिका होना भी सामने आया है। पुलिस ने चारों को सहआरोपी बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 25 दिसम्बर को अहमदाबाद जाने वाली पंजाब ट्रेवल्स की बस में से 14 लाख रुपए का पार्सल गायब होने का मामला सामने आया था। मामले की शिकायत बस चालक नरेन्द्र तिवारी ने थाने पर की थी। मामला गंभीर होने से टीआई इंद्रमणि पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में दिया था।

शिकायत की जांच में पता चला था पार्सल लूटने में आरक्षक शामिल है। आरक्षक जब लूटे हुए पैसे का हिस्सा कर रहे थे, तभी वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। चंदन नगर पुलिस ने दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार कर यूनिफार्म उतरवाकर परेड कराई थी। परेड के बाद दोनों को लॉकअप में डाल दिया था। 26 दिसम्बर को आरक्षकों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।

सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को बस में रुपए ले जाने की सूचना दी थी। रेकी करने और सूचना देने के एवज में लूट की राशि में हिस्सेदारी की बात की गई थी। जब आरक्षकों ने बदमाशों की बात मान ली, तब जाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बस के ड्राइवर की इस घटना में शामिल होना नहीं पाया, जिसकी शंका की गई थी।