Robber Cops : लुटेरे पुलिस वालों को 14 लाख की खबर देने वालों को पकड़ा! 

लूट के पैसों से कार और कपड़े खरीदे और अजमेर और कई शहरों में घूमकर आए!

458

Robber Cops : लुटेरे पुलिस वालों को 14 लाख की खबर देने वालों को पकड़ा! 

Indore : बस से पैसे लूट के मामले में शामिल दो फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों आरोपी चंदन नगर थाने के आरक्षकों द्वारा की गई वारदात में शामिल थे। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसीपी ने टीम गठित की थी। उनके निर्देश पर दोनों के मोबाइल की लगातार लोकेशन ली जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस को उनकी लोकेशन खजराना थाना क्षेत्र की मिली। तत्काल टीम को रवाना किया गया। टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी आरक्षकों ने अपने कुछ साथियों के नाम बताए थे। निशानदेही पर पुलिस ने जफर नामक युवक को गिरफ्तार किया। जफर ने आरक्षकों को बस में पैसा लेकर जाने की जानकारी दी थी। जफर के साथ वारदात में दो युवक समीर मंसूरी और जाकिर खान उर्फ जैकी निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी भी थे। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पुलिस से बचने अजमेर शरीफ चले गए थे।

चंदन नगर थाने के दो आरक्षकों से पिछले सप्ताह 14 लाख रुपए छीनने के मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पुलिस के सामने कई चौकाने वाली जानकारी आ रही है। वारदात को अंजाम देने में आरक्षकों का साथ दो बदमाशों ने साथ दिया था। इसमें एक बस चालक था। पुलिस ने चालक के साथी जफर को पकड़ लिया है।

14 लाख रुपये की लूट में चंदन नगर पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खबरी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। खबरी की सूचना पर ही पुलिस वालों ने बस चालक से रुपयों से भरा पार्सल छीना था। पुलिस आरोपियों से रुपयों के बारे में पूछताछ कर रही है। सवा लाख रुपए एक आरोपी के रिश्तेदार से जब्त किए गए हैं।

दोनों आरक्षकों से वरिष्ठ अधिकारियों ने कई मर्तबा अलग-अलग पूछताछ की। लगातार पूछताछ से वे टूट गए और घटना को अंजाम देना कबूला। उनके पास से 3 लाख 55 हजार रुपए जब्त किए थे। आरक्षकों ने बस में पैसे होने की जानकारी समीर और शरीफ द्वारा दिए जाने की बात कही थी। तभी से पुलिस दोनों की तलाश में थी।

एसीपी नंदिनी शर्मा के मुताबिक आरोपी सिपाही योगेश सिंह चौहान और दीपक यादव ने पंजाब ट्रैवल के चालक नरेंद्र तिवारी से 14 लाख रुपए लूटे थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रुपयों की सूचना ग्रीन पार्क कॉलोनी के समीर मंसूरी ने दी थी। घटना के वक्त समीर अपने साथी जफर पठान के साथ मौजूद था। पुलिस ने जफर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह समीर और उसके भाई शरीफ को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी के मुताबिक शरीफ पंजाब ट्रैवल का चालक है। उसको पता था कि चालक रुपयों से भरे पार्सल ले जाते हैं। शरीफ ने भाई समीर को पार्सल के बारे में बताया और पुलिस वालों से मिलकर लूट की साजिश की। पुलिस के मुताबिक जफर ने 2 लाख 90 हजार रुपए में कार खरीदी। 1 लाख 30 हजार रुपए नकद जब्त कर लिए। समीर ने फरारी के दौरान बहनोई माइकल मंसूरी के पास सवा लाख रुपए रखे थे, पुलिस यह पैसे पहले ही जब्त कर चुकी है।

पंजाब ट्रेवल्स की जिस बस से आरक्षकों ने पैसे निकाले थे, उसका चालक शरीफ था। शरीफ ने अपने भाई समीर, दोस्त जफर और आरक्षकों को जानकारी दी थी। घटना के बाद से तीनों फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। टीम ने ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाले जफर को गिरफ्तार कर लिया है। जफर पुताई का काम करता है।

कार और कपड़े खरीदे

गिरफ्तार आरोपी जफर से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने पुरानी स्विफ्ट कार, 15-15 हजार रुपए में कपड़े खरीदे थे। अजमेर शरीफ और यूपी के कई शहरों में वे लूट के पैसे से घुमकर आया है। उसके पास से एक लाख रुपए जब्त हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, फरार आरोपी समीर और शरीफ के पकड़ाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकता है। यह भी माना जा रहा है कि मामले में कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस जफर से समीर और शरीफ को लेकर पूछताछ कर रही है।