Robbery Case: जल संसाधन मंत्री सिलावट पहुँचे पीड़ित परिवार के घर,खुल गई पुलिस चौकी

कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश

418

Robbery Case: जल संसाधन मंत्री सिलावट पहुँचे पीड़ित परिवार के घर,खुल गई पुलिस चौकी

इंदौर: जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज कालिंदी गोल्ड के पास लंदन विलाज में हुई डकैती कांड के पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें ढांडस बंधाया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मंत्री श्री सिलावट ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कॉलोनी और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया।

इसके पूर्व मंत्री श्री सिलावट ने सर्किट हाउस में एडिशनल कमिश्नर श्री मनोज श्रीवास्तव एवं डीसीपी श्री पंकज पांडे के साथ बैठक कर क़ानून व्यवस्था और पुलिस के संबंध में चर्चा की। इस दौरान एसीपी श्री रामस्नेही मिश्रा और श्री अमरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। मंत्री श्री सिलावट ने कहा डकैती जैसी वारदात करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये। घटना स्थल पर पहुंचे मंत्री श्री सिलावट ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगायी जाए। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं। इसके लिए उन्होंने विधायक निधि से राशि देने की भी घोषणा की।

IMG 20240224 WA0083 1

 

मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि अरविंदो हॉस्पिटल के सामने निकटवर्ती क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित की जाए एवं रात्रि में कालोनियों में पेट्रोलिंग प्रारंभ की जाए। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस का भय दिखना चाहिए।

*मंत्री श्री सिलावट के निर्देश पर प्रारंभ हुई पुलिस चौकी*

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर अरविंदो हॉस्पिटल क्षेत्र में आज से ही पुलिस चौकी प्रारंभ कर दी गई है। इस पुलिस चौकी को शीघ्र ही व्यवस्थित रूप दिया जायेगा।