Robbery : राजस्थान के युवक को लूटने वाले महिला, पुरुष को वारदात के 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा !

612

Robbery : राजस्थान के युवक को लूटने वाले महिला, पुरुष को वारदात के 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा !

Ratlam : राजस्थान के कुशलगढ़ में रहने वाले चेतन पिता चिराग प्रजापत निवासी जलाराम कॉलोनी को 27 सितम्बर 24 की सुबह 9.00 बजे कुशलगढ़ से रतलाम किराना सामान खरीदने के लिए पिक-अप क्रमांक RJ-03-MS- 4245 MS से आते समय रास्ते में ग्राम पिपलीपाडा के मोड के पास 1 लड़का व 1 लड़की अपनी मोटरसाइकिल पल्सर नम्बर RJ-03- 5978 एनएस लेकर आए और युवक की पिकअप के सामने लगाकर उसका ओपो ए16 कम्पनी का मोबाईल, 1 चांदी का कड़ा 150 ग्राम का एवं कान में पहनी हुई सोने की मुरकी छीन कर भाग गए थे।

युवक द्वारा इसकी रिपोर्ट थाना बाजना पर की गई तो पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 489/24 धारा 309(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले में एसपी अमित कुमार द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बाजना एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

 

मामले में थाना प्रभारी बाजना एसएस चौहान व सायबर सेल की टीम ने 28 सितंबर 24 को घटना मे लिप्त आरोपी नारायण पिता गौतम भुरीया निवासी आमलीपाडा थाना पाटन व 1 महिला आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल, चांदी का कड़ा, सोने की मुरकी जब्त किए।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, सायबर सेल प्रभारी मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, जीवन लाल, दरबार जमरा, सुरेश मईडा, किशन मचार, शंकर राव शिन्दे, नरवर तथा महिला आरक्षक संगीता गामड की भुमिका रहीं।