Robotic Fire Machine : हाईराइज़ इमारतों से तंग बस्तियों तक में अग्नि सुरक्षा के लिए आधुनिक रोबोटिक फायर मशीन!

AI तकनीक से लैस होगा इंदौर का फायर नेटवर्क, महापौर ने देखा मशीन का प्रेजेंटेशन!

260

Robotic Fire Machine : हाईराइज़ इमारतों से तंग बस्तियों तक में अग्नि सुरक्षा के लिए आधुनिक रोबोटिक फायर मशीन!

देखिए वीडियो, रोबोटिक फायर मशीन 

 

Indore : शहर के निरंतर विस्तार और हाईराइज इमारतों के तेजी से बढ़ते निर्माण को देखते हुए नगर निगम फायर ब्रिगेड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इस क्रम में सोमवार को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने फायर रोबोट और अत्याधुनिक फायर फाइटिंग उपकरणों का प्रेजेंटेशन देखा।

प्रेजेंटेशन के दौरान महापौर ने कहा कि इंदौर एक प्रगतिशील शहर है, जहां हर दिन नई-नई बहुमंजिला इमारतें बन रही हैं। ऐसे में शहर की सुरक्षा और विशेष रूप से आग बुझाने की व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। हम पिछले एक साल से फायर टीम को सशक्त करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।

IMG 20250624 WA0003

महापौर ने बताया कि 70 मीटर तक की ऊँचाई पर आग बुझाने में सक्षम विशेष अग्निशमन वाहन की खरीद प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ तकनीक भी बदल रही है और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरा ऑपरेटेड फायर सिस्टम की आवश्यकता है जो तुरंत प्रतिक्रिया दे सके। उन्होंने जानकारी दी कि इसी श्रेणी में आज उन्होंने मोबाइल और रिमोट कंट्रोल से संचालित रोबोटिक फायर फाइटिंग मशीन का प्रदर्शन देखा, जो विशेष रूप से तंग गलियों और घनी बस्तियों में आग बुझाने के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकती है।

IMG 20250624 WA0000

उन्होंने कहा कि देश में अब विश्वस्तरीय अग्निशमन उपकरण निर्मित हो रहे हैं। हमने इसी तकनीक का प्रेजेंटेशन पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट के समक्ष भी प्रस्तुत किया था। इंदौर के चारों कोनों में अत्याधुनिक फायर स्टेशन की स्थापना कर हम एक मजबूत फायर नेटवर्क बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया सहित फायर विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।