Rogue Out Of District : 28 दिनों में इंदौर शहर से 18 बदमाश जिला बदर

इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन की सीमा से बाहर रहना होगा

997

Indore : पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद कुख्यात बदमाशों को पकड़कर जिले के बाहर का रास्ता दिखाने के काम में तेजी आई है। सोमवार को एक साथ चार पर जिला बदर की कार्रवाई के बाद जून माह में अब तक 18 गुंडों को जिला बदर किया जा चुका है।

अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस द्वारा सक्रिय गुंडे बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कमिश्नर द्वारा 4 कुख्यात बदमाशों को जिला बदर किया गया है। इस माह पुलिस कमिश्नर ने लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 18 बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए, इन बदमाशों पर राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आदेश पारित कर आरोपियों को जिला बदर किया गया।

राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अन्तर्गत जारी किए जिलाबदर आदेश के तहत उक्त 18 आरोपियों को इंदौर, उज्जैन, देवास, धार एवं खरगोन की राजस्व सीमा से बाहर रहना होगा। सभी प्रकरणों में शासन की तरफ से पैरवी एसडीओपी नरोत्तम नरेश कुमार कौरव द्वारा की गई।

 

ये बदमाश हुए जिला बदर

सोमवार को गोलू उर्फ सूरज पिता राजेश जायसवाल लाल गली परदेशीपुरा, करण पिता भग्गू उर्फ भगवान वाकोड़े पंचशील नगर एरोड्रम, लाल उर्फ रंजन पिता राम स्वरूप शर्मा वैद्य ख्यालीराम का बगीचा, भूरा उर्फ दीपक पिता स्व लक्ष्मण सिंह कुशवाह नयापुरा, एरोड्रम पर कार्रवाई की गई। जून में अभी तक जिन पर जिला बदर की कार्रवाई हुई उनके नाम इस प्रकार हैं। बंटी उर्फ मयूर पिता नरेन्द्र पचौरी गांधीनगर, मोहम्मद सईद पिता अब्दुल रशीद छत्रीपुरा मेन रोड, अमित उर्फ बकरी पिता रामखेलावन हरसिद्धि नगर खजराना, रंजीत पिता दुर्गा प्रसाद सिलावट कलाली मोहल्ला छावनी, कृष्णा पिता विभीषण कुंजीर फिरोज गांधी नगर,धरम उर्फ थाणे पिता बिहारी लाल ठाकुर नयापुरा, गौरव पिता बाबू भाट मोती तबेला, मनीष उर्फ चिकना पिता शंकरलाल चौहान जनता क्वार्टर, रोहन बौरासी पिता नरेश बौरासी बड़ी ग्वालटोली, शुभम उर्फ बम पिता पवन धीमान बड़ी ग्वालटोली, मोनू उर्फ विष्णु उर्फ चोंच पिता विद्यासागर मौर्य कुशवाह नगर, सुजल उर्फ छोटू पिता दिनेश उर्फ काला राठौर विनोवा नगर, दीपक पिता मोहनलाल सोनी गडरिया मोहल्ला और शीतल पिता मुरलीधर आर्य पटवारी चौक बीजलपुर को शहर में शांति कायम रखने के लिए जिले से बाहर का रास्ता दिखाया गया।