Rohit Out, Bumrah Captain : कप्तान होते हुए रोहित शर्मा टीम से बाहर, बुमराह बने कप्तान!

टेस्ट सीरीज के चलते टीम इंडिया ने पहली बार कप्तान बदला, ख़राब प्रदर्शन कारण!

146

Rohit Out, Bumrah Captain : कप्तान होते हुए रोहित शर्मा टीम से बाहर, बुमराह बने कप्तान!

New Delhi : भारत और ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने आखिरी टेस्ट न खेलने का फैसला किया। नियमित कप्तान होते हुए बीच सीरीज में बाहर बैठकर रोहित शर्मा ने बेबाकी भरा फैसला लिया। हिटमैन के इस फैसले के बाद उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

टेस्ट सीरीज के बीच प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले वे पहले भारतीय कप्तान बने हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कई बार हुआ, जब रिटायरमेंट या फिर किसी निजी कारणों के चलते बीच सीरीज में कप्तान बदला गया हो। स्क्वॉड में रहते हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने की यह पहली घटना है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में चौथी बार ऐसा हुआ।
किसी कप्तान को इंटरनेशनल सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने का पहला मामला 1974 की एशेज सीरीज में हुआ था, जब इंग्लैंड के माइक डेनेस ने चौथे टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया। उनकी जगह जॉन एडरिच ने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, उन्होंने एडिलेड में अगले टेस्ट में शानदार वापसी की थी।

2014 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है। आखिरी बार पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच बाहर होने का फैसला किया था, उनकी जगह शाहिद अफरीदी ने टीम की कमान संभाली थी। उसी साल दिनेश चंडीमल ने सेमीफाइनल और फाइनल सहित टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम तीन मैचों के लिए श्रीलंकाई लाइन-अप से बाहर बैठने का फैसला किया। लसिथ मलिंगा ने तब कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी और टीम को पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जिताया था।

रोहित शर्मा की यह कुर्बानी बेकार न जाए और जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करे। सीरीज ड्रॉ होने से भारत के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तो बरकरार रहेगी, साथ ही टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार रहेगी।