रोहित का टेस्ट में 9वाँ शतक, जडेजा – अक्षर ने लगाये अर्धशतक 

टीम इंडिया को 144 रन की बढ़त , टेस्ट पर पकड़ मजबूत 

1103

रोहित का टेस्ट में 9वाँ शतक, जडेजा – अक्षर ने लगाये अर्धशतक 

नागपुर : भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की बढ़त हासिल कर ली ।

नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे 5 दिनी मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट पर 321 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 120 रनों का योगदान दिया। जबकि रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल ने 52 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। कंगारू टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने 5 विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस और नॉथन लायन को एक-एक विकेट मिला।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर समाप्त हुई थी और टीम इंडिया ने एक विकेट पर 77 रन बनाए थे। ऐसे में रोहित और अश्विन ने भारतीय  पारी को आगे बढ़ाया।

भारत ने 74 रन बनाने में दो विकेट गंवाए

दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। इस सेशन में 74 रन बनाने में दो विकेट गंवाए। रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौट गए। कंगारुओं को तीनों सफलताएं टॉड मर्फी ने दिलाईं।

कोहली-सूर्या आउट, रोहित की सेंचुरी

दिन के दूसरा सेशन में दोनों टीमों को मिलीजुली सफलता मिली। इसमें 75 रन बने। जबकि दो विकेट गिरे। मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में कंगारुओं पर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, हालांकि कोहली और सूर्या के विकेट भी गंवाए। शतकवीर कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा नाबाद पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। कोहली 12 और सूर्या 8 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 9वां टेस्ट शतक जमाया है। वे बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित से पहले तिलकरत्ने दिलशान, फॉफ डुप्लेसी और बाबर आजम ऐसा कर चुके हैं।

जडेजा-अक्षर के नाम तीसरा सेशन रहा

दिन का तीसरा सेशन भारत बल्लेबाजों के नाम रहा। इसमें भारत ने 95 रन बनाए। टीम को दो झटके भी लगे। दिन का खेल समाप्त होने तक रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर चुके थे। इस सेशन में कंगारू टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने 5 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 63.5 ओवर में 177 रन बनाकर ऑलआउट।

भारत पहली पारी: 114 ओवर में 7 विकेट पर 321 रन (रोहित शर्मा 120, रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी 66; टॉड मर्फी 5/82)।