रोहित की 51 रन की पारी नहीं आई काम, रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया

445
Indian captain Rohit Sharma, second right congratulates Bangladesh players who won the second one day international cricket match between Bangladesh and India in Dhaka, Bangladesh, Wednesday, Dec. 7, 2022. AP/PTI(AP12_07_2022_000329B)

रोहित की 51 रन की पारी नहीं आई काम, रोमांचक मुकाबले में हारी टीम इंडिया

मीरपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने 5 रन से जीत हासिल कर ली । मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम 271 रन के स्कोर का बचाव करने में सफल रही और आखिरी गेंद पर बाजी अपने नाम करने में सफल रही। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारतीय टीम की यह बांग्लादेश में दूसरी सीरीज हार है। टीम इंडिया को सात साल पहले अपने आखिरी दौरे पर भी बांग्लादेश के हाथों सीरीज गंवानी पड़ी थी।

कप्तान रोहित शर्मा की 28 गेंद पर 51 रन नाबाद पारी के बावजूद भारत दूसरे वनडे में बांग्लादेश से 5 रन से हार गया। 272 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 49.4 ओवर में 9 विकेट पर 266 रन बनाए थे। आखिरी दो गेंदों पर दो छक्कों की जरूरत थी। रोहित ने 5वीं गेंद पर छक्का जमा दिया। लेकिन आखिरी गेंद पर वे ऐसा नहीं कर सके। यह भारत की बांग्लादेश में वनडे सीरीज में लगातार दूसरी सीरीज हार है। इससे पहले 2015 में बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।

आखिरी 3 ओवर में चाहिए थे 40 रन
अंगूठे की चोट के कारण रोहित शर्मा इस पारी में ओपनिंग नहीं कर पाए। वे नौवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर उतरे। आखिरी तीन ओवर के खेल में भारत को 40 रन की जरूरत थी। 48वें ओवर में मोहम्मद सिराज स्ट्राइक पर थे और रोहित नॉन स्ट्राइक पर। मुस्तफिजुर रहमान ने इस ओवर में सिराज को 1 रन भी नहीं लेने दिया।

अब आखिरी दो ओवर में भारत को जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी। महमूदुल्लाह के इस ओवर में 20 रन आ गए। रोहित इस ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर छक्का जमाया था। इसके अलावा उन्होंने दो डबल और एक सिंगल भी लिया था। तीन रन वाइड के रूप में मिले थे।

बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन ने 3 विकेट झटके। मेहदी हसन और शाकिब अल हसन ने एक समान 2-2 विकेट मिले। जबकि मुस्ताफिजुर रहमान के हिस्से में एक विकेट आया।

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरे बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज (100) उसकी ओर से टॉप स्कोरर रहे। जबकि महमूदुल्लाह ने 77 रन बनाए। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं।

अय्यर-पटेल के बीच शतकीय साझेदारी
विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेलने आए श्रेयस अय्यर और चौथे नंबर पर उतरे अक्षर पटेल ने 5वें विकेट के लिए 101 गेंदों पर 107 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ने अर्धशतक जमाए। पहले श्रेयस ने 69 बॉलों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 102 बॉल पर 82 रन बनाए। इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। यह अय्यर का 14वां वनडे अर्धशतक है। अय्यर ने इस फॉर्मेट के पिछले 11 मैचों में 6 अर्धशतक और एक शतक जमाया है। श्रेयस के बाद अक्षर ने 50 बॉल में अपना तीसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया। वे 56 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
महमूदुल्लाह 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमरान मलिक ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उमरान ने 148 रनों की साझेदारी तोड़ी। यह बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ वनडे में किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछला रिकॉर्ड 133 रन का था। अनामुल हक और मुशफिकुर रहीम ने 2014 में वह पार्टनरशिप की थी।

टीम इंडिया के लिए फिर मुसीबत बने मेहदी हसन
मेहदी हसन एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मुसीबत बने। उन्होंने शतक जमाया। पिछले मुकाबले में 187 के टारगेट का पीछा कर रही बांग्लादेश ने 128 पर छह विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद खेलने आए मेहदी हसन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की डूबती नैया पार लगाई थी। उन्होंने अफीफ हुसैन, इबादत हुसैन और हसन महमूद के साथ उपयोगी साझेदारियां कीं।

संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश: 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 (मेहदी हसन मिराज नाबाद 100, महमूदुल्लाह 77; वाशिंगटन सुंदर 3/37)। भारत: 50 ओवर में 9 विकेट पर 266 (श्रेयस अय्यर 82, अक्षर पटेल 56, रोहित शर्मा नाबाद 51; एबादत हुसैन 3/45)।